इससे पहले एक ब्रिटिश चित्रकार फ्रांसिस बैकन की कृति 'थ्री स्टडीज ऑफ ल्युसियन फ्रॉयड' ने नीलामी में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। नवंबर 2013 में यह पेंटिंग करीब 14.2 करोड़ डॉलर में बिकी थी। एक खास शैली की इस रंगीन पेंटिंग में हरम का एक ²श्य है। इस पेंटिंग को पिकासो ने 1955 में बनाया था, जो उनकी 15 पेंटिंग की एक श्रृंखला का हिस्सा है।