29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापानी विमान में रनवे पर ही लगी आग, सभी 379 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला

Plane Catches Fire In Japan: जापान के टोक्यो में आज एक बड़ा हादसा हो गया। रनवे पर लैंडिंग के बाद यात्रियों से भरे एक विमान में भीषण आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification
japanese_plane_catches_fire.jpg

Japanese plane catches fire on runway

जापान (Japan) में आज एक खतरनाक हादसा हो गया है। जापान के टोक्यो (Tokyo) शहर के हनेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) पर यह हादसा हुआ। जापान एयरलाइन्स के एक विमान में आज, मंगलवार, 2 दिसंबर को भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना विमान के लैंड होने के बाद घटी। दरअसल जापान एयरलाइन्स का विमान जापान के ही होक्काइडो (Hokkaido) शहर के न्यू चिटोस एयरपोर्ट (New Chitose Airport) से टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर आ रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान की टक्कर एक तटरक्षक विमान से हो गई और देखते ही देखते विमान ने भीषण आग पकड़ ली।


धू-धू होकर जला विमान

जापान एयरलाइन्स का विमान आग लगने के बाद धू-धू होकर जल गया। मौके पर दमकल की गाड़ियाँ विमान में लगी आग को बुझाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। विमान के जलने के वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


सभी यात्रियों और कृ मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया

जानकारी के अनुसार विमान यात्रियों से भरा हुआ था। आग लगने की वजह से खलबली मच गई। लेकिन विमान में मौजूद सभी 379 यात्रियों और कृ मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें- इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा हुआ 22 हज़ार पार