28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा में हुआ प्लेन हाईजैक, देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए परिचालन ठप

कनाडा के वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास के हवाई क्षेत्र में एक छोटे विमान के हाईजैक की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर हवाई यात्राएं रोक दी गई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 16, 2025

Plane hijacking happened in Canada

Plane hijacking happened in Canada ( photo - patrika network )

कनाडा के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को कुछ देर के लिए हवाई यात्राएं रोक दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि संघीय पुलिस को एक छोटे विमान 'सेसना 172' के हाईजैक होने की खबर मिली थी। एयरपोर्ट प्रशाशन के अनुसार, हाइजैक की खबर मिलने के बाद एयरपोर्ट पर आने वाली नौ उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अनुसार उन्हें दोपहर 1:10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:40 बजे) हवाई अड्डे के पास के हवाई क्षेत्र में एक छोटे विमान के हाईजैक की जानकारी मिली थी।

39 मिनट के लिए लगा ग्राउंड स्टोप

हाईजैक की जानकारी मिलने के बाद प्रशाशन ने एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों के लिए अस्थायी रूप से ग्राउंड स्टॉप लगा दिया गया था। यह ग्राउंड स्टोप 39 मिनट के लिए लगाया गया था। इस दौरान डायवर्ट किए गए यात्रियों को वैंकूवर एयरपोर्ट के सहयोगियों ने उनकी लोकेशन तक पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस निजी विमान को सुरक्षित लैंड कराया और उसमें सवार एक अकेले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

एक फ्लाइंग क्लब द्वारा संचालित है विमान

कनाडा के सार्वजनिक प्रसारक, कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ( सीबीसी ) ने इस सफेद रंग के छोटे विमान की तस्वीरें पब्लिश की है। तस्वीरों में यह विमान वैंकूवर एयपोर्ट पर सुरक्षा वाहनों से घिरा नजर आ रहा है। सीबीसी के अनुसार, यह विमान विक्टोरिया के एक फ्लाइंग क्लब द्वारा संचालित किया गया था, जो वैंकूवर द्वीप पर स्थित प्रांतीय राजधानी है।

एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री ने शेयर किया वीडियो

घटना के समय एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में पुलिस की गाड़ियां और अधिकारी रनवे पर खड़े एक छोटे विमान के पास जाते नजर आ रहे है।