30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI Summit: फ्रांस दौरे पर आज रवाना होंगे PM मोदी, AI सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, सुरक्षा और प्राइवेसी पर निर्णय संभव

PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फ्रांस दौरे के लिए रवाना होंगे वह 11 फरवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Feb 10, 2025

PM Modi France Visit: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (सोमवार) को तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस रवाना होंगे। पीएम की यात्रा में एआइ (AI) के इस्तेमाल की रूपरेखा तय होने के साथ ही अहम रक्षा समझौते होने के उम्मीद है। अपनी छठी आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस जा रहे पीएम मोदी एआइ पर वैश्विक सम्मेलन (AI Summit) में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ पेरिस में होने वाली ‘एआइ एक्शन समिट 25’ की अध्यक्षता करेंगे, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है। इस समिट में 100 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बदलते स्वरूप और चुनौतियों के बीच इसके इस्तेमाल की परिधि और भविष्य को लेकर बड़े निर्णय होने की संभावना है।

पहले भी हुए सम्मेलन

इससे पहले 2023 में ब्रिटेन और 2024 में दक्षिण कोरिया में एआइ पर वैश्विक सम्मेलन हो चुके हैं। लेकिन इस बार सम्मेलन एआइ संचालित आर्थिक अवसरों पर केंद्रित रहने के आसार हैं। यह पांच विषयों पर केंद्रित रहेगा, इनमें एआइ में सार्वजनिक रुचि, एआइ का भविष्य, एआइ इनोवेशन, एआइ में विश्वास और एआइ शासन आदि शामिल हैं। पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे। शाम को ही मशहूर एलिसी पैलेस में रात्रिभोज होगा, जिसमें कई टेक दिग्गज मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा और प्राइवेसी अहम विषय

चीन ने हाल ही डीपसीक नाम का एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल तैयार किया है। चीन के इस एआई टूल को अमरीकी कंपनी ओपनएआइ के चैटजीपीटी के समकक्ष माना जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में डीपसीक से डेटा लीक की खबरों ने हडक़ंप मचा दिया है। कई देशों ने डीपसीक के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में पेरिस सम्मेलन में एआइ टूल के सुरक्षित उपयोग और उसकी प्राइवेसी को लेकर कुछ फैसले हो सकते हैं।

ये होंगे कार्यक्रम

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी की शाम पेरिस पहुंचेंगे। इसी दिन रात्रिभोज में भाग लेंगे। 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट में शामिल होंगे। दोपहर में वे सीईओ गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पीएम मोदी मार्सिले जाएंगे, जहां द्विपक्षीय बैठक होगी। 12 फरवरी को युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह कैडार्शे का भी दौरा करेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय थर्मल परमाणु प्रायोगिक रिएक्टर का स्थल है। 12 फरवरी को वे दो दिवसीय यात्रा पर अमरीका रवाना हो जाएंगे।

रक्षा समझौतों पर नजर

राफेल-एम लड़ाकू सौदे के अलावा तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन श्रेणी की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों का सौदा भी अंतिम चरण में है। ये सौदे लगभग 10-11 बिलियन डॉलर के हैं। इसके अलावा, दोनों देश भारत के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को ताकत देने के लिए 110 केएन एयरो इंजन के डिजाइन और विकास पर भी बातचीत संभव है।

इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के सहयोग के साथ ही भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आइएमईसी) भी द्विपक्षीय वार्ता के केंद्र में रहेगा। फ्रांस इस कॉरिडोर के लिए विशेष दूत नियुक्त करने वाला एकमात्र प्रमुख देश है।

बड़े अधिकारी होंगे शामिल

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो, ओपेनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ व गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित 80 देशों के अधिकारी व सीईओ इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

शिखर सम्मेलन का उद्देश्य

इस शिखर सम्मेलन का बड़ा उद्देश्य एआई के लिए सार्वजनिक हित भागीदारी समझौता है। मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि पेरिस सरकार व्यवसायों व परोपकारी समूहों को शामिल करते हुए सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए 2.6 अरब डॉलर का फंड जुटाना है। इसके जरिये विश्वसनीय एआई एक्टर को डाटाबेस, सॉफ्टवेयर व अन्य उपकरणों तक ओपन सोर्स पहुंच प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़े: Aero India 2025: राफेल में एयरफोर्स की महिला पायलट करेगी ‘शक्ति फॉर्मेशन’ का नेतृत्व, शो के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Story Loader