
PM Narendra Modi with Indian community in Rio de Janeiro, Brazil
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ब्राज़ील (Brazil) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी नाइजीरिया (Nigeria) से सीधे ब्राज़ील पहुंचे, जहाँ वह रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro) में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 18-19 नवंबर को होगा। पिछले साल भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ही इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी इस सम्मेलन के दौरान कई ग्लोबल लीडर्स से बातचीत करेंगे।
रियो डि जेनेरो में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय उमड़ पड़ा। भारतीयों ने बड़ी ही गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया, जिससे पीएम मोदी ने भी काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर इस बारे में शेयर भी किया। पीएम मोदी ने इस स्वागत के बारे में यह भी कहा कि उनके स्वागत के लिए उमड़े लोगों की ऊर्जा उस स्नेह को दर्शाती है जो दुनियाभर में सभी भारतीयों को आपस में बांधती है।
Published on:
18 Nov 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
