18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की प्लेटिनम जुबली, बॉलीवुड गाने बजाता दिखेगा मूविंग केक

Queen Elizabeth Platinum Jubilee: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की प्लेटिनम जुबली का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। इस बार का सेलिब्रेशन बॉलीवुड थीम पर रखा गया है। इसमें विशेष रूप से छह मीटर ऊंचा केक तैयार किया जा रहा है, जो मूविंग होगा। इसके साथ ही उसमें कई बॉलीवुड के गाने भी बजेंगे।  

3 min read
Google source verification
queen-elizabeth-platinum-jubilee-giant-moving-cake-plays-bollywood-hit.jpg

Platinum Jubilee of Britain's Queen Elizabeth, moving cake will be seen playing Bollywood songs

Queen Elizabeth Platinum Jubilee: ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी की 70वीं वर्षगांठ का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। ब्रिटेन सरकार के अनुसार इस उत्सव में दुनिया भर में लाखों लोग पहुंचेंगे। वहीं प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन शुरू होते ही महारानी एलिजाबेथ ने इंस्टाग्राम के माध्यम से धन्यवाद देते हुए लिखा है यूनाइटेड किंगडम और पूरे राष्ट्रमंडल में मेरी प्लेटिनम जुबली मनाने के लिए समुदायों, परिवारों, पड़ोसियों और दोस्तों को बुलाने में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद।इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा मुझे पता है कि इन उत्सवों के अवसरों पर कई सुखद यादें बनाई जाएंगी। मुझे दिखाई गई सद्भावना से मैं लगातार प्रेरित होता रही हूं, और आशा करती हूं कि आने वाले दिन पिछले 70 साल के दौरान हासिल की गई सभी चीजों को प्रतिबिंबित करने का अवसर प्रदान करेंगी, जैसा कि हम भविष्य को आत्मविश्वास और उत्साह के साथ देखते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय मूल के यूके बेस अभिनेता अजय छाबड़ा व नटखट परफॉर्मेंस कंपनी को इस सेलिब्रेशन को आयोजित करने के लिए चुना गया है।


प्लेटिनम जुबली का सेलिब्रेशन कब हो रहा शुरू?

प्लेटिनम जुबली का सेलिब्रेशन आज से शुरू हो गया है, जो 5 जून तक चलेगा। यह सेलिब्रेशन ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल के 70 साल पूरे होने की खुशी में मनाया जा रहा है।


केक की अलग-अलग लेयर महारानी के शासनकाल का करेगी प्रतिनिधित्व

प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन की शुरुआत लंदन में मॉल के नीचे हॉर्स गार्ड्स परेड से होती है, जिसमें हजारों सैनिकों द्वारा परेड किया जाता है। शाम को दक्षिण प्रशांत में टोंगा और समोआ से शुरू होकर कैरिबियन में हजारों ज्वलंत बत्ती जलाई जाती हैं। इसके साथ ही लंदन शहर के गिल्डहॉल में रिसेप्शन होगा, एप्सम डर्बी में 40 जॉकी की एक फोटो लाइनअप होगी। वहीं देश भर में हजारों जुबली लंच होंगे। चार दिनों तक धूमधाम से पार्टियां और परेड होगें।

रविवार को प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन का समापन होगा, जिसमें महारानी एलिजाबेथ के लिए एक विशाल केक होगा, जो मूब करते हुए बॉलीवुड के गाने भी बजाएगा। इस केक की अलग-अलग लेयर के द्वारा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल के सिल्वर, गोल्डन, डायमंड और प्लेटिनम जुबली का प्रतिनिधित्व होगा। इसके साथ ही प्लेटिनम जुबली का सेलिब्रेशन में UK के आसपास के गांवों और कस्बों में मुख्य कार्यक्रम एक अच्छा लंच होगा। स्थानीय परिषदों में बिग जुबली लंच की मेजबानी के लिए 85 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।


एलिजाबेथ द्वितीय कब बनी ब्रिटेन की महारानी

एलिजाबेथ द्वितीय अपने पिता के निधन के बाद 2 जून 1953 में महारानी बनी थी। उस समय ऐसा पहला राज्याभिषेक समारोह था, जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर हुआ था। इसके साथ ही एक पत्र के माध्यम से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि जब भी समय आएगा मेरा बेटा चार्ल्स राजा बनेगा, मुझे पता है कि आप मेरे बेटे और उसकी पत्नी कैमिला को वैसा ही समर्थन देंगे, जैसा मुझे दिया है।


महारानी के दो जन्मदिन हैं?

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्मदिन 21 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसे वह आमतौर पर अपने परिवार के साथ निजी तौर पर मनाती हैं। वहीं ब्रिटेन में राजगद्दी संभालने वाले राजा या रानी के लिए दूसरा जन्मदिन बहुत खास होता है। दूसरा जन्मदिन ही आधिकारिक तौर पर मनाया जाता है। दूसरे जन्मदिन के लिए यूके और कॉमनवेल्थ देश एक उत्सव का दिन चयन करते हैं, जिसमें कई बड़े सेलिब्रेशन और परेड आयोजित की जाती है।