
Rajendra Meghwar becomes Hindu police officer in Pakistan
Hindu in Pakistan: पाकिस्तान में एक हिंदू ने इस मुल्क का इतिहास ही बदल कर रखस दिया। जी हां दरअसल पाकिस्तान में कोई हिंदू पहली बार पुलिस अफसर बना है। ये उपलब्धि मिली है राजेंद्र मेघवार (Rajendra Meghwar) को। राजेंद्र ने हाल ही फैसलाबाद के गुलबर्ग इलाके में ASP के रूप में अपना कार्यभार संभाला है। चूंकि पाकिस्तान में किसी हिंदू का पुलिस अधिकारी बनना इतना आसान नहीं है, इसलिए किसी हिंदू अधिकारी की नियुक्ति चर्चा में है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्र मेघवार सिंध के ग्रामीण इलाके बदीन से हैं। उन्होंने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से सभी बाधाओं को पार कर लिया। उनकी नियुक्ति को साथी अफसर सकारात्मक बदलाव मान रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि मेघवार की मौजूदगी से न केवल कानून व्यवसथा में सुधार होगा, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय की चिंताओं को भी दूर करने में मदद मिलेगी।
मेघवार के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय की रूपमति ने भी सीएसएस परीक्षा पास की है। रहीमयार खान की रहने वाली रूपमति विदेश मंत्रालय में काम करने की इच्छुक हैं।
Published on:
15 Dec 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
