30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉस्को में हमला करने वाले आतंकियों को यूक्रेन से मिला कैश और क्रिप्टोकरेंसी, रूस का दावा

Russia's Big Claim: रूस की तरफ से 22 मार्च को मॉस्को में क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के बारे में एक बड़ा दावा किया है। क्या है रूस का दावा? आइए जानते हैं।

3 min read
Google source verification
moscow_attack_terrorists.jpg

Moscow attack terrorists

मॉस्को (Moscow) के क्रास्नोगोर्स्क (Krasnogorsk) में 22 मार्च को रात के समय क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल पर हुए आतंकी हमले ने पूरे रूस (Russia) को झकझोर दिया। 4 आतंकियों ने कंसर्ट हॉल में घुसकर लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। जो दिखा उसपर गोली चलाई। आतंकियों ने बिल्डिंग में धमाके भी किए जिससे बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया और आग भी लग गई। पिछले कई सालों में यह रूस पर हुआ सबसे बड़ा हमला रहा। ISIS-K ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। हालांकि रूस की खुफिया जांच एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (Federal Security Service - FSB) ने इस आतंकी हमले के पीछे अमेरिका (United States Of America), यूके (UK) और यूक्रेन (Ukraine) का हाथ बताया है। तीनों देश पहले ही इस बात से इनकार कर चुके हैं। अब हाल ही में रूस की तरफ से एक और बड़ा दावा किया गया है।


आतंकियों को यूक्रेन से मिला कैश और क्रिप्टोकरेंसी

रूस की तरफ से दावा किया गया है कि जिन 4 आतंकियों ने क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल पर हमला किया, उन चारों ने यूक्रेन से कैश और क्रिप्टोकरेंसी लिया था। रूस के अनुसार चारों आतंकियों ने यूक्रेन से अच्छी-खासी कीमत ली थी। हालांकि रूस के इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी रूस का मानना है कि इस आतंकी हमले से यूक्रेन का कनेक्शन था।


मरने वालों की संख्या हुई 144

मॉस्को में क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में मरने वाले लोगों का आंकड़ा अब तक 144 पहुंच चुका है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इस आतंकी हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी।

करीब 200 लोग घायल

क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की वजह से करीब 200 लोग अभी भी घायल हैं। इनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आग पर काबू पाने में लगा 10 घंटे का समय

क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में आतंकी हमले की वजह से लगी आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए हेलीकॉप्टर्स के ज़रिए आग पर पानी डाला गया, पर फिर भी आग पर काबू पाने में करीब 10 घंटे लगे। फिलहाल के लिए क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल को बंद कर दिया गया है।


आतंकी हमले के आरोपी हुए गिरफ्तार

इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 4 आतंकियों समेत दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे सख्त तरीके से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ से पता चला है कि सभी आतंकियों ने पैसे की लिए इस हमले को अंजाम दिया। उन्हें यह भी नहीं पता था कि इसे हमले की प्लानिंग किसने की थी। इन आतंकियों को टॉर्चर किया जा रहा है और पूछताछ के ज़रिए और बातें उगलवाई जा रही हैं। इन आतंकियों और दूसरे आरोपियों को सख्त सज़ा दी जा सकती है।

पुतिन ने ठाना, आतंकी हमले का लेना है बदला

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे हमले को एक बड़ा आतंकी हमला बताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही इस बात का भी आश्वासन दिया कि जिस किसी ने भी इस हमले की साजिश की है, उससे बदला लिया जाएगा। इसी वजह से आतंकियों को टॉर्चर करने के साथ ही उनसे सख्त पूछताछ की जा रही है।

अमेरिका ने पहले ही दी थी चेतावनी

अमेरिका (United States Of America) ने इस आतंकी हमले से कुछ दिन पहले चेतावनी जारी करते हुए मॉस्को में आतंकी हमले की संभावना जताई थी। पर पुतिन और क्रेमलिन की तरफ से इसे खारिज कर दिया गया था। अगर पुतिन ने इस चेतावनी को गंभीरता से लिया होता, तो हो सकता है क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में हुआ आतंकी हमला टल जाता।

यह भी पढ़ें- इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा पहुंचा 33 हज़ार, 79,000 से ज़्यादा लोग घायल

Story Loader