
Air India Flight
देश-विदेश में यात्रा करने के लिए हवाई यात्रा को एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। पर कई बार विमानों में कुछ खराबी भी आ जाती है। इस वजह से उन्हें उनकी मंज़िल पर न पहुंचाते हुए कई बार दूसरी जगह डायवर्ट भी करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया और यह एयर इंडिया (Air India) के विमान के साथ हुआ। एयर इंडिया के एक विमान को रविवार को दूसरी जगह डायवर्ट किया गया।
किस विमान को किया गया डायवर्ट?
एयर इंडिया के बेंगलुरु (Bengaluru) से अमेरिका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर जाने वाले बोइंग-777 (वीटी-एईएफ) विमान विमान को रविवार को अमेरिका के ही अलास्का (Alaska) राज्य की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान को अलास्का के एंकोरेज (Anchorage) शहर की तरफ डायवर्ट किया गया। जानकारी के अनुसार इस विमान में 282 यात्रियों समेत करीब 300 लोग सवार थे। एंकोरेज शहर में कुछ देर रुकने के बाद बोइंग-777 (वीटी-एईएफ) ने सैन फ्रांसिस्को की ओर उड़ान भरी और सभी यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाया।
किस वजह से किया विमान को डायवर्ट?
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहे बोइंग-777 (वीटी-एईएफ) के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से उसे डायवर्ट किया गया। तकनीकी खराबी के दूर होने के बाद विमान को सैन फ्रांसिस्को ले जाया गया।
Published on:
11 Sept 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
