
Suitcase Killer: अमेरिका के फ्लोरिडा में सारा बून नाम की एक महिला को अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। दरअसल, उसने अपने प्रेमी को सूटकेस में बंद करके मरने के लिए छोड़ दिया। सारा बून ने दावा है कि उसका प्रेमी उससे बहुत मार-पीट करता था। कई बार उसने गला दबाकर मारने की कोशिश भी। आइए जानते हैं सूटकेस मर्डर की कहानी-
देखने में हादसे जैसी लगने वाली इस कहानी में कई खौफनाक राज छिपे हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा के विंटर पार्क स्थित एक घर में सारा बून अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज टोरेस के साथ ड्रिंक कर रही थीं। गर्लफ्रेंड ने अचानक लुका-छिपी वाला गेम खेलने को बोला। बॉयफ्रेंड के हां बोलते ही दोनों नशे में खेलने लगे इसी बीच बॉयफ्रेंड छुपने के लिए एक सूटकेस में बैठ गया। मौका देखते ही गर्लफ्रेंड ने शूटकेस बाहर से लॉक कर दिया। दम घुटने पर बॉयफ्रेंड मदद के लिए चिल्लाने लगा, लेकिन गर्लफ्रेंड ने सूटकेस नहीं खोला। अगली सुबह बॉयफ्रेंड सूटकेस में मृत मिला। यह घटना 23 फरवरी, 2020 को हुई जिसमें गर्लफ्रेंड आजीवन कारावास की सजा मिली। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ये कोई हादसा नहीं था, बल्कि सारा ने खुद अपने प्रेमी की हत्या की थी
टोरेस के परिवार ने सज़ा सुनाए जाने के दौरान अपना दुख व्यक्त किया। मृतक की बहन विक्टोरिया टोरेस ने कहा, "सारा जेल में सड़ने लायक है। सारा ने जीवन भर का दर्द दिया है।" सारा ने दावा किया कि वह घरेलू हिंसा की शिकार थी और उसने 15 साल की सज़ा के लिए याचिका दायर करने से इनकार कर दिया। सुनवाई के दौरान, सारा ने टोरेस द्वारा कथित तौर पर वर्षों तक किए गए दुर्व्यवहार का वर्णन किया, अपने मुकदमे की हैंडलिंग और मीडिया कवरेज की आलोचना की और माफ़ी मांगी।
Published on:
03 Dec 2024 08:38 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
