13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में सेना के ठिकाने पर आतंकी हमला, 18 लोगों की मौत

Another Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में एक और आतंकी हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

2 min read
Google source verification
Terrorist attack in Pakistan

Pakistani soldiers killed in terrorist attacks

पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवाद काफी फैल चुका है। लंबे समय तक पाकिस्तान ने आतंकवाद को पनाह देने के साथ ही दूसरे देशों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद भी की। पर अब आतंकवाद पाकिस्तान में भी एक बड़ी समस्या बन चुका है। आए दिन पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह की एक और घटना सोमवार को हुई। सोमवार को तड़के सुबह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना की एक छावनी पर 10 आतंकियों ने हमला कर दिया। पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

विस्फोटक व्हीकल को छावनी की दीवार में घुसाया

पाकिस्तानी सेना की टुकड़ी आतंकियों पर भारी पड़ने लगी। ऐसे में आतंकियों ने विस्फोटक व्हीकल को सेना की छावनी की दीवार में घुसा दिया। इससे जोर का धमाका हुआ।

8 सैनिकों की हुई मौत

इस धमाके से छावनी की दीवार ढह गई। साथ ही छावनी के बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा। धमाके की वजह से पाकिस्तानी सेना के 8 सैनिक मारे गए।

सभी आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी 10 आतंकी मारे गए। जानकारी के अनुसार ये आतंकी हाफिज गुल बहादुर नाम के आतंकी संगठन के थे। हालांकि अभी तक इस संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तानी पीएम ने की हमले की निंदा और सेना की सराहना

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना की छावनी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और मरने वाले सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया। साथ ही शरीफ ने आतंकियों को ढेर करने और हमले को और गंभीर और विनाशकारी बनाने के आतंकियों के प्रयास को नाकाम करने के लिए सेना की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस गिरी नाले में, 17 लोगों की मौत