
Bus Accident(AI Image)
दुनियाभर में हर साल रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले देखने को मिलते हैं। इनमें से कई एक्सीडेंट्स तो लापरवाही से व्हीकल चलाने की वजह से होते हैं। कई लोग बड़ी ही लापरवाही से व्हीकल चलाते हैं और उनकी यह लापरवाही ही एक्सीडेंट्स की वजह बन जाती है। ऐसा ही आज, मंगलवार, 16 जुलाई को अफगानिस्तान में हुआ। अफगानिस्तान के बघलान प्रांत के खिंजन जिले में आज सुबह के समय यात्रियों से भरी एक बस नाले में गिर गई और भीषण एक्सीडेंट हो गया।
17 लोगों की मौत
बस में 51 लोग सवार थे। हादसे की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तो कुछ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
34 लोग घायल
इस हादसे में बस में सवार 34 अन्य लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें ज़्यादा चोट नहीं आई है।
अगानिस्तान में रोड एक्सीडेंट्स बड़ी समस्या
अफगानिस्तान में सड़कों की स्थिति कुछ खास नहीं है और कई लोग भी लापरवाही से ड्राइव करते हैं। इस वजह से अफगानिस्तान में रोड एक बड़ी समस्या है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में बाढ़ ने मचाई तबाही, 35 लोगों की मौत और 250 घायल
Updated on:
07 Jul 2025 03:34 pm
Published on:
16 Jul 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
