30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, आतंकियों ने की गोलीबारी, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- घटना पर बनाए हुए हैं नजर

Terrorist attack: अफगानिस्तान के काबुल में आतंकियों ने हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने बम विस्फोट करने के साथ गोलीबारी भी की है। इस घटना पर भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि हम घटना पर करीब से नजर रख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Jun 18, 2022

terrorist-attack-on-gurudwara-in-kabul-afghanistan.jpg

Terrorist attack on Gurudwara in Kabul, Afghanistan

Terrorist attack: काबुल में करता परवान गुरुद्वारे पर आतंकी हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने वहां पर दो बम विस्फोट करने के साथ ही गोलीबारी भी की है। आतंकियो के इस हमले में अब तक 2 लोगों की मौत के बारे में खबर है। इसके साथ ही इस आतंकी हमले को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि गुरुद्वारे की दूसरी मंजिल पर आतंकियों ने लोगों को बंधक बना लिया था।

वहीं भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि गुरुद्वारा करता परवान साहिब पर हमला करने वाले सभी आतंकवादियों को अफगान सैनिकों ने मार गिराया है। वहीं अब गुरुद्वारा साहिब अफगानिस्तान पुलिस के नियंत्रण में है, जिसके बाद लापता लोगों को तालाशा जा रहा है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि गुरुद्वारा पर हमला करने वाले 2 आतंकवादियों को अफगान सैनिकों ने मार गिराया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


घटना पर बनाए हुए हैं नजर

काबुल में आतंकियो के द्वारा गुरुद्वारे पर किए गए हमले पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले की सभी को कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। हमले की खबर मिलने के बाद से हम घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। हमारी पहली और सबसे महत्वपूर्ण चिंता समुदाय के कल्याण के लिए है।


हमले की निंदा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आईएसआईएस खुरासान समूह द्वारा गुरुद्वारा करता परवन साहिब पर बर्बर हमले की निंदा करता हूं। खुरासान का अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों पर हमला करने का इतिहास रहा है और सिखों को इस्लाम स्वीकार करने या गुरुद्वारे पर एक और हमले का सामना करने की धमकी दी थी। सिखों के खिलाफ इस हिंसा की निंदा करने के लिए सभी देशों को एकजुट होना चाहिए।

Story Loader