29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाईलैंड जाने वाले यात्री ध्यान दें! सरकार ने बनाया ये नियम, कहीं पड़ ना जाए भारी

Thailand: साल 2023 में थाईलैंड में 24.5 मिलियन विदेशी पर्यटक आए थे। साल 2019 में 1.9 मिलियन भारतीय पर्यटक गए थे लेकिन कोरोना के बाद भारतीयों की संख्या में गिरावट आ गई थी।

2 min read
Google source verification
Thailand

Thailand

Thailand: भारत में अगर आप किसी से ये पूछते हैं कि वो कौन से देश में घूमना चाहेगा तो आधे से ज्यादा लोगों की जुबां पर थाईलैंड का ही नाम आता है। हर कोई थाईलैंड एक बार घूमना चाहता है। लेकिन अब थाईलैंड जाने का सपना देखने वालों को एक तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि सरकार ने अब एक ऐसा फैसला ले लिया है जो भारतीयों को सपने को उनसे और दूर सकता है। दरअसल थाईलैंड की सरकार टूरिज़्म टैक्स यानी पर्यटन कर को लागू करने का फैसला करने जा रही है। जिससे थाईलैंड को राजस्व को बढ़ाया जा सके।

कितना करना होगा खर्च 

दरअसल थाईलैंड के पर्यटन विभाग का कहना है कि जो लोग बाहर से थाईलैंड घूमने के लिए आ रहे हैं उनसे टैक्स के तौर पर 300 थाई बाट (थाईलैंड की मुद्रा) यानी 758 रुपए वसूले जाएंगे। जैसे अगर कोई पर्टयक हवाई यात्रा से थाईलैंड आया है तो उससे 300 बाट यानी 758 रुपए पर्यटन टैक्स के तौर पर लिया जाएगा वहीं जो लोग सड़क या समुद्र के रास्ते आ रहे हैं उनसे सिर्फ 150 थाई बाट यानी 380 रुपए टूरिज्म टैक्स देना होगा। 

क्यों लिया सरकार ने ये फैसला?

थाईलैंड की सरकार ये टैक्स क्यों लागू कर रही है, इसका जवाब देते हुए पर्यटन विभाग के मंत्री सोरावोंग थिएनथोंग ने कहा कि पर्यटन टैक्स को थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन ने अपने कार्यकाल में खत्म कर दिया था। लेकिन इसके बाद से थाईलैंड के राजस्व में काफी गिरावट आ गई थी, इसके बाद नई सरकार ने फिर से इस टैक्स को लागू करने का फैसला 2022 में किया, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया था, अब कैबिनेट इसे लागू करने का फैसला ले रही है जो जल्द ही ये नया नियम लागू हो जाएगा। सोरावोंग थिएनथोंग ने कहा कि उनकी सरकार ने कुछ लोगों को इस टैक्स से छूट दी है। जिसमें राजनयिक पासपोर्ट धारक, ट्रांजिट पैसेंजर वर्क परमिट वाले और 2 साल से छोटे बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- ईशनिंदा पर डॉक्टर को मिली ऐसी खौफनाक सज़ा, मरने के बाद भी चरमपंथियों ने शव के साथ की बर्बरता

Story Loader