एमएसएफ ने बताया कि एक अन्य राफ्ट से उसने 139 लोगों को बचाया है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक पश्चिम एशिया और अफ्रीकी देशों से गैरकानूनी तरीके से भुमध्य सारग के जरीये यूरोप जाने की कोशिश में इस वर्ष अबतक 3,740 प्रवासियों की मौत हुई है, जोकि पिछले साल के आकड़ों के बराबर है।