12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी से परेशान जापान को जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया मूसलाधार बारिश का अलर्ट

जापान में पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। लेकिन अब जल्द ही लोगों को इससे राहत मिलने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Torrential rains to hit Japan soon

Torrential rains to hit Japan soon

जापान (Japan) में पिछले कुछ समय से काफी गर्मी पड़ रही है। 47 में से 38 प्रांतों में भीषण गर्मी पड़ रही है और 19 में तो लू चल रही है। साथ ही तापमान भी काफी बढ़ रहा है। जापान में गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं। मौसम विभाग ने लू की चेतावनी के बीच लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। साथ ही हल्के कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने, हाइड्रेटेड रहने और लू से बचने के अन्य उपायों को करने के लिए कहा है। लेकिन आज जापान के मौसम विभाग ने एक ऐसा अपडेट दिया है जिससे लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने जारी किया पूरे देश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

जापान के कुछ शहरों में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। इसी बीच देश के मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

बाढ़ की भी जताई आशंका

जापान के मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही देश में भारी बारिश होगी। इससे देश के निचले इलाकों मे बाढ़ आने की भी आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- 30 करोड़ रुपये सैलरी और रखनी है सिर्फ लाइट ऑन, फिर भी लोगों को नहीं चाहिए यह नौकरी