11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ, जवाबी कार्रवाई के खिलाफ दी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पत्र लिख कर कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने यह धमकी भी दी है कि अगर कनाडा इसके खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो इसे बढ़ा दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 11, 2025

Trump Tariffs

Trump Tariffs ( photo - ani )

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ हमला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा करने के बाद अब ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाली चीजों पर भी भारी टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को यह ऐलान किया है कि अमेरिका अगले महीने, मतलब की अगस्त से कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 35% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अमेरीका जल्द ही दूसरे सभी व्यापारी साझेदार देशों पर 15% से 20% तक का टैरिफ (Tariff) लगाएगा।

सोशल मीडिया पर जारी किया पत्र

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बताया कि, 1 अगस्त से टैरिफ की नई दर लागू होंगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ट्रंप ने यह चेतावनी भी दी कि अगर कनाडा इसके जवाब में कोई कार्रवाई करता है तो यह टैरिफ की दरें और बढ़ा दी जाएगी। सोमवार के बाद से ट्रंप ऐसे 20 से अधिक पत्र जारी कर अलग अलग देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर चूके है। कनाडा को लिखा यह पत्र इस कड़ी में सबसे नया था। इन पत्रों के जरिए ट्रंप दर्जनों अर्थव्यवस्थाओं को व्यापार युद्ध की धमकियां दे चूके है।

कनाडाई पीएम के साथ अच्छे संबंधों के बावजूद यह घोषणा

ट्रंप और कार्नी के बीच अच्छे संबंध माने जाते है। हाल ही कार्नी ने 6 मई को व्हाइट हाउस का दौरा भी किया था। पिछले महीने कनाडा में हुए G7 शिखर सम्मेलन के दौरान भी दोनों की मुलाकात हुई थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा कर दी है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि किसी तरह की प्रतिक्रिया देने पर इसे बढ़ाने की चेतावनी भी दी है।

जिन्हें पत्र नहीं मिला वह करेंगे एकमुश्त टैरिफ का सामना

गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि, जरूरी नहीं है वह सभी देशों पर लगाए टैरिफ की घोषणा पत्र लिख कर करें। उन्होंने बताया कि, जिन अन्य व्यापारिक साझेदारों को अभी तक पत्र नहीं मिले है, उन्हें भी शायद एकमुश्त टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, सभी को पत्र मिलना ज़रूरी नहीं है, आप जानते हैं, हम बस अपने टैरिफ तय कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, बाकि बचे सभी देशों को भी टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा, भले ही 20 प्रतिशत या 15 प्रतिशत। हम इस पर अभी काम कर रहे है।