28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पर गोलीबारी, पाकिस्तान में 2 की मौत

Shootout In Pakistan: पाकिस्तान में पुलिस पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 21, 2025

Shootout in Pakistan

Shootout in Pakistan (Representational Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) में कानून की क्या स्थिति है, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। देश में कानून की व्यवस्था काफी खराब है और इस वजह से देश में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन देश में आपराधिक घटनाओं के मामले देखने को मिलते हैं। अपराध से चंगुल से सामान्य जनता ही नहीं, पुलिस और सेना भी सुरक्षित नहीं है। अक्सर ही पुलिस और सेना भी पाकिस्तान में अपराध और आतंकवाद का शिकार बनती है। अब पाकिस्तान में इसी तरह का एक और मामला देखने को मिला है। शुक्रवार को देर रात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में स्वाबी (Swabi) जिले में दो अज्ञात हमलावरों ने पुलिस को निशाना बनाया।

पुलिस पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वाबी जिले में आईडीएस गदून पुलिस स्टेशन के अधिकार वाले इलाके में यह घटना हुई। इलाके के एक रेस्टोरेंट में कुछ पुलिसकर्मी भोजन कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर वहाँ पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इससे रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

2 पुलिसकर्मियों की मौत

इस घटना में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।



यह भी पढ़ें- तुर्की की मुस्लिम देशों से अपील, “ईरान की मदद करनी ज़रूरी”

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावर, पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं, लेकिन हमलावरों की तलाश जारी है।

पाकिस्तानी पीएम ने जताया शोक

इस घटना के बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ ने शोक जताया है। शरीफ ने कहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी जिससे पीड़ितों को इंसाफ मिल सके।

यह भी पढ़ें- ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की अपील के पीछे पाकिस्तान की ‘नापाक’ चाल!