8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने ताइवान को दी सबसे बड़ी मदद, दिए दुनिया के सबसे उन्नत टैंक

ताइवान को संयुक्त राज्य अमेरिका से 38 M1A2T अब्राम टैंक मिले हैं, जो 23 सालों में द्वीप पर पहली अमेरिकी टैंक डिलीवरी है।

less than 1 minute read
Google source verification
USA give Taiwan world most advance tank Amid Conflict with China

USA give Taiwan world most advance tank Amid Conflict with China

USA on Taiwan: चीन और ताइवान के विवाद के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका ने ताइवान को दुनिया का सबसे उन्नत टैंक दिए हैं। रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान को संयुक्त राज्य अमेरिका से 38 M1A2T अब्राम टैंक मिले हैं, जो 23 सालों में द्वीप पर पहली अमेरिकी टैंक डिलीवरी है। रिपोर्ट के मुताबिक ये शिपमेंट अगले दो सालों में अपेक्षित 122 टैंकों के बड़े ऑर्डर का हिस्सा है।

30 साल पुराने हैं मौजूदा बेड़े

M1A2T को दुनिया के सबसे उन्नत टैंक में गिना जाता है। कुछ विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जताई है। ताइवान के M60A3 और CM11 टैंकों के मौजूदा बेड़े के मुकाबले जो दोनों 30 साल से ज़्यादा पुराने हैं। ये एक साथ कई टारगेट्स को सेट कर लेता है। ताइवान में टैंक के प्रदर्शन के बारे में चिंताओं के बावजूद जानकार इस बात पर सहमत हैं कि M1A2T चीनी सैन्य दबाव का सामना करने की ताइवान की क्षमता को बढ़ाता है।

टैंक का आगमन चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, जिसने बार-बार US-ताइवान सैन्य सहयोग का विरोध किया है द्वीप पर अपने क्षेत्रीय दावे पर जोर दिया है। वहीं इस बीच जब इस सौदे के बारे में पूछा गया तो चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ताइवान के अधिकारियों ने बाहरी ताकतों पर सैन्य निर्भरता के जरिए आजादी लेने में विफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इस्लाम धर्म का घोर आलोचक है जर्मनी क्रिसमस मार्केट हमले का आरोपी, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें- रूस में अमेरिका के 9/11 जैसा अटैक, 3-3 इमारतों से टकाराया ड्रोन, वीडियो आया सामने