
Joe Biden with his granddaughter Naomi Biden
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) बहुत ही सख्त सुरक्षा में रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति होने के कारण उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। बाइडन के साथ ही उनके परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाता है। बाइडन परिवार के सभी मुख्य सदस्यों को सुरक्षा मिली हुई है। इनमें बाइडन की पोती नाओमी बाइडन (Naomi Biden) भी शामिल है। नाओमी, हंटर बाइडन (Hunter Biden) की बेटी है। नाओमी भी सुरक्षा के बीच रहती है पर हाल ही में उसकी सुरक्षा में चूक हो गई।
3 लोगों ने की नाओमी की कार की खिड़की तोड़ने की कोशिश
12 नवंबर की रात को नाओमी की सुरक्षा में चूक हो गई। दरअसल नाओमी जॉर्जटाउन में थी और उसकी कार एक जगह पार्क थी। तभी अचानक 3 अनजान लोग नाओमी की कार के पास आ गए और कार की खिड़की तोड़ने की कोशिश करने लगे। नाओमी के पास सरकारी कार थी और तीनों शख्स उस कार की खिड़की तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। तीनों के कार को चुराने की मंशा को इस घटना की वजह बताया जा रहा है।
सीक्रेट सर्विस एजेंट ने चलाई गोली
नाओमी की कार को तोड़ने की कोशिश करने वालों पर जैसे ही नाओमी के सीक्रेट सर्विस एजेंट की नज़र पड़ी, वैसे ही उसने तुरंत गोली चला दी। गोली चलाने के मकसद सिर्फ नाओमी की कार को बचाना था। ऐसे में तीनों में से किसी को भी गोली नहीं लगी। हालांकि फायरिंग के बाद तीनों तुरंत मौके से फरार हो गए।
Published on:
14 Nov 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
