13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विहिप नेता रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के चार आरोपी और पकड़ाए

आरोपी पप्पू बाथरे,राजेश पटैल,अजीत पटेल व उमेश कोरी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी मुन्ना पटेल चल रहा फरार

3 min read
Google source verification
विहिप नेता रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के चार आरोपी और पकड़ाए

विहिप नेता रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के चार आरोपी और पकड़ाए

होशंगाबाद. विहिप नेता रविविश्वकर्मा हत्याकांड के चार आरोपियो को और पकडने में पुलिस ने बुधवार को सफलता हासिल की है। एडिशनल एसपी अवधेश प्रतापसिंह,एसडीओपी शिवेन्दु जोशी ने बताया कि आरोपी पप्पू बाथरे,राजेश पटैल,अजीत पटेल व उमेश कोरी को दबिश देकर पकडा गया है। जिसमें पप्पू बाथरे को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है वही तीन आरोपियो को बुधवार को पकडा गया है जिनको गुरूवार को न्यायालय में पेश करेगे। वही पूर्व में आरोपी राहुल पटैल,अविनाश उर्फ अब्बी तिवारी,अभिषेक चौरसिया,नीत्तू उर्फ नीतेश बंशकार , संजय उर्फ संजू पटेल को पुलिस पकड चुकी है।


फरार चल रहे आरोपी राजेंद्र पुर्विया पर बढ़ाई इनाम राशि
रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के फरार चल रहा आरोपी रज्जू उर्फ राजेन्द्र पुर्विया पर आईजी आशुतोष राय ने बुधवार को इनाम की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी है। सूचना देने व गिरफ्तारी कराने वाले व्यक्ति को यह इनाम राशि दी जाएगी। ज्ञात रहे कि हत्याकांड के नामजद 11 में 7 आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है।


मुख्य आरोपी मुन्ना पटेल चल रहा है अभी भी फरार
मुख्य आरोपी मुन्ना पटेल (गुर्जर) सहित 5 अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिसमें रज्जू पुर्विया भी शामिल है। टीआई अजय तिवारी ने बताया कि अभी अन्य फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमों की दबिश जारी है। इस हत्याकांड में धारा 120-बी के तहत आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पांच टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

कार ने मवेशी को कुचला, बढ़ रही दुर्घटनाएं
होशंगाबाद. बाबई रोड पर मालाखेड़ी कावेरी स्टेट के सामने बीती रात में एक कार चालक ने मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हाइवे व शहर की सड़कों पर आए दिन टक्कर से मवेशियों की मौत हो रही है। नपा एवं प्रशासन बारिश में इन मवेशियों को सड़कों पर दुर्घटना से बचाने कोई उपाय नहीं कर रहा है। गौशालाएं और कांजीहाउस खाली पड़े हैं। सूचना मिलने पर गौसेवा समिति के गजेन्द्र चौहान एवं अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। एक बछड़े को रौंदते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया। सदस्यों ने मृत मवेशी को सब्जी की गाड़ी में रखवाया। सुबह नपा की गाड़ी से उठवाया गया। गजेंद्र चौहान ने बताया कि रोजाना 5-6 मवेशियों की मौत दुर्घटनाओं में हो रही है।

युवती को अकेला देख घर में घुसकर की छेड़छाड़
माखन नगर. बाबई थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनी की 19 वर्षीय युवती को अकेला पाकर गांव के छोटू यादव ने बुरी नियत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की। घटना के वक्त माता-पिता बाहर गए हुए थे और भाई गांव की नदी में नहाने गए थे। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


सट्टा लिखते पकड़ा
माखन नगर. बाबई पुलिस ने ग्राम सांगाखेड़ा कला में गांव में चौराहे पर बैठकर सट्टा लिखते हुए मनोज पिता कमल सैनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 302 रुपए एवं सट्टा सामग्री जब्त कर सट्टा एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।


डंपर मालिक और ड्राइवर पर रेत चोरी का केस दर्ज
माखन नगर. बाबई पुलिस ने खनिज विभाग के पत्र पर कार्रवाई करते हुए डंपर एमपी 09 केडी 4564 के मालिक इंदौर निवासी जुनेद गोरी और चालक शंकर सोलंकी के विरुद्ध रेत चोरी एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1964 की धारा 3 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

पिकअप की टक्कर से दो घायल
माखन नगर. पिपरिया रोड पर राजपूत ढाबा के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दीवानखैरी निवासी संजू पिता तुलसीराम आदिवासी व उसकी मौसी रक्षा ठाकुर घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह दस बजे की है। संजू अपनी मौसी को छोडऩे पिपरिया जा रहा था। तभी पिकअप के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। बाबई थाना पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज किया है।

युवक से अवैध देशी शराब जब्त
माखन नगर. ग्राम पवारखेड़ा में बाबई पुलिस ने कन्हैया यादव को अवैध शराब बेचते पकड़ा। उसके कब्जे से देशी शराब के 17 क्वार्टर जब्त किए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।