scriptकभी नहीं देखी होगी चोर-पुलिस की ये आंखमिचौली, हर मोड़ पर अटक जाएंगी आपकी सांसें, वीडियो वायरल | Viral video of police chase thieves on bike | Patrika News
विदेश

कभी नहीं देखी होगी चोर-पुलिस की ये आंखमिचौली, हर मोड़ पर अटक जाएंगी आपकी सांसें, वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बाइक पर एक लड़का और लड़की हैं और उनके पीछे पुलिस बाइक से उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। ये अपराधी तेज रफ्तार में बाइक भगा रहे हैं वो भी बहुत संकरे इलाकें में…

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 02:53 pm

Jyoti Sharma

Viral video of police chase thieves on bike

Viral video of police chase thieves on bike

Viral Video: आपने कई बार चोरों को या अपराधियों को पकड़ने के पुलिस के नए और अजीबो-गरीब तरीके सुने और देखे होंगे लेकिन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ये गजब की दौड़ कभी नहीं देखी होगी। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। तीन मिनट के इस वीडियो से एक सेकेंड के लिए भी आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे इसमें कई बार ऐसे भी मोड़ आएंगे जिन पर आपकी सांस भी अटक सकती है। पहले आप ये वी़डियो देखिए…
एक वीडियो में एक कैंपर ड्राइवर पुलिस से भागने की कोशिश कर रहा है। वो इतनी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता है कि कई बार गाड़ी कई फुच ऊपर तक उछल गई, ट्रैफिक से बचने के लिए वो डिवाइडर पर गाड़ी को चढ़ा देता है और फिर उस पर गाड़ी दौड़ाता है।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस दूसरे वीडियो में बाइक पर एक लड़का और लड़की हैं और उनके पीछे पुलिस बाइक से उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। ये अपराधी तेज रफ्तार में बाइक भगा रहे हैं वो भी बहुत संकरे इलाकें में, ये गलियां इतनी संकरी है कि दो इंसान एक साथ इनमें चल भी नहीं सकते हैं और ऐसे तंग रास्तों पर ये बाइक से भागने की कोशिश कर रहे हैं। 
कई मोड़ तो ऐसे आते हैं कि ऐसा लगता है कि बस..अब शायद ये टकराकर गिर जाएंगे लेकिन ये अपराधी भी बेहद शातिर और तेज निकले। ऐसा लगता है कि उन्होंने बड़ी ही बारीकी और अच्छी तरह से बाइक को चलाने की ट्रेनिंग ली है। हालांकि पुलिसकर्मी भी कम नहीं थे। उन्होंने तब तक उनके पीछे बाइक को दौड़ाए रखा जब तक दोनों को पकड़ नहीं लिया। और आखिरकार दोनों ही एक मोड़ पर आकर गिर गए और पुलिस के हाथ लग गए। 

Hindi News/ world / कभी नहीं देखी होगी चोर-पुलिस की ये आंखमिचौली, हर मोड़ पर अटक जाएंगी आपकी सांसें, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो