सवाई माधोपुर

चौथ माता के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, नवरात्र में धार्मिक आयोजनों की धूम

व्रत, उपवास व पूजन में रमा मन, नवरात्र महोत्सव...

2 min read
chothmata mandier

चौथ का बरवाड़ा. चौथमाता के नवरात्र की चतुर्थी पर चौथमाता मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। रविवार सुबह से ही दर्शनार्थियों का रैला शुरू हो गया। दूरदराज से आए माता के भक्तों ने चौथ माता के दर्शन कर खुशहाल जीवन की कामना की।


महिलाओं ने मंदिर परिसर में माता के गीत भी गाए। मन्नतें पूरी होने पर कई श्रद्धालु कनकदण्डवत कर एक हजार फीट ऊंची पहाड़ी पर धूप में माता मंदिर पहुंचे। चौथ माता सेवा समिति की ओर से चौथ माता के आने वाले भक्तों के लिए नि:शुल्क भण्डारा लगाया गया। माता के भक्तों ने भण्डारे में आकर प्रसादी ग्रहण की।


दो घंटे बाद जाम से मिली निजात

नवरात्र की चतुर्थी व रविवार की छुट्टी होने से यहां चौथ माता के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस बीच एसी 14 संख्या की फाटक ट्रेन आने के कारण बन्द होने तथा बाद में खुलने से वाहनों की तादाद अधिक होने से करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा।


जगरातों में माता की स्तुति और गुणगान
सवाईमाधोपुर . नवरात्र के अवसर पर शहर सहित आस-पास नवरात्र महोत्व के तहत धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है। लोग माता के दरबार, जगरातों में उमड़ रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न सेवा समितियों व मण्डलों के तत्वावधान में डांडिया व गरबा आदि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य झांकिया सजाई गईं।


आयोजन से जुड़े उपाध्यक्ष राजेन्द्र सनगत ने बताया कि इस अवसर पर माता वैष्णों देवी, शिव पार्वती, हनुमानजी की झांकियां सजाई गईं। सीमेन्ट फैक्ट्री स्थित दुर्गा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता के दर पर हाजिरी लगाकर परिवार की सुख शांति के लिए कामना की।



ग्राम पंचायत पाली में जनसुनवाई आज
बहरावण्डा खुर्द. टोंक शिवपुरी स्टेट हाइवे स्थित ग्राम पंचायत पाली में उपचुनाव के बाद पहली बार नवनिर्वाचित सरपंच की ओर से सोमवार को ग्राम पंचायत के सभी गांवों का दौरा किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएगी। पाली सचिव मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पाली में सरपंच पद रिक्त होने से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था, साथ ही विकास कार्यों में भी रोक लगी हुई थी। इसी को लेकर नवनिर्वाचित पाली सरपंच कमलेश कुमार मेरोठा द्वारा सोमवार को पाली गांव सहित धर्मपुरी, सेंवती, सतरामील, नरोड़ा, मीनाखेड़ी एवं हरिपुरा गांवों में जाकर जनसुनवाई की जाएगी व समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।


मेरोठा युवा संगठन ने किया सम्मान

मेरोठा युवा संगठन सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में रविवार को कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत पाली के नवनिर्वाचित सरपंच कमलेश कुमार मेरोठा को बधाई दी व साफा पहनाकर सम्मान किया।

Published on:
26 Sept 2017 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर