28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

850 दिन से चली आ रही रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करेंगे कोडी रोड्स, लंबे समय बाद WWE में करेंगे वापसी

Royal Rumble 2023: 'एक्सट्रीम लाइफ विथ मैट हार्डी' नाम के शो में सुपरस्टार मे बताया कि जल्द कोडी रोड्स WWE में वापसी करने वाले हैं और वे रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रॉयल रंबल मैच में कोडी वापसी करेंगे। अगर वे इस मैच को जीत जाते हैं तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे।  

2 min read
Google source verification
roman.png

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस 850 से भी ज्यादा दिनों से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। दिसंबर, 2019 के बाद से अभी तक उन्हें सिंगल्स मैच में एक भी हार नहीं मिली है। लेकिन अब रोमन की यह बादशाहत जल्द खत्म होती दिखाई दे रही है। WWE के दिग्गज सुपरस्टार मैट हार्डी ने रेंस की चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हार्डी ने बताया कि जल्द एक सुपरस्टार WWE में वापसी करने वाला है और वह रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करेगा।

'एक्सट्रीम लाइफ विथ मैट हार्डी' नाम के शो में सुपरस्टार मे बताया कि जल्द कोडी रोड्स WWE में वापसी करने वाले हैं और वे रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। WWE का अगला मेन इवेंट रौयल रंबल होगा। यह 28 जनवरी को आयोजन किया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रॉयल रंबल मैच में कोडी वापसी करेंगे। अगर वे इस मैच को जीत जाते हैं तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे।

इससे पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस ने समरस्लैम 2022 में द बिगेस्ट पार्टी ऑफ द समर के मेन इवेंट में ब्रॉक लेसनर को बुरी तरह हराया था। लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में रोमन ने द उसोस की मदद से लेसनर को हराया था और अपना टाइटल बरकरार रखा था।

रोमन रेंस सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने वाले सुपर स्टार हैं। उन्होंने 30 अगस्त, 2020 को WWE पेबैक में 'द फीन्ड' ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर इस टाइटल को जीता था। तब से लेकर अबतक 850 दिन हो चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर के नाम था। लैसनर 688 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे। रोमन रेंस अपने करियर में सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन 2018 में बने थे और उस समय उन्होंने 64 दिनों तक चैंपियनशिप अपने पास रखी थी और फिर इसे रिलीज कर दिया था।