21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय दिग्गज Veer Mahaan को पाकिस्तानी मूल के रेसलर ने कहा ‘बेईमान इंसान’, WWE रिंग में ललकारा

इस हफ्ते WWE Raw में वीर महान ने एक और जबरदस्त जीत हासिल की। हालांकि मैच के बाद उनके ऊपर अटैक हुआ। वीर महान को एक फिर रीमैच के लिए चुनौती मिल गई है।

2 min read
Google source verification
indian star veer mahaan mustafa ali takes dig wwe raw attack challeng rematch

फोटो क्रेडिट- WWE

भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान को रोकना इस समय काफी मुश्किल हो रहा है। लगातार अपने प्रतिद्वंदियों को वो धराशाई कर रहे हैं। पहले लोकल रेसलर्स को उन्होंने 2 मिनट के अंतराल में हराया और अब पाकिस्तानी मूल के WWE रेसलर मुस्तफा अली को इस हफ्ते रॉ में हराया। खैर मुस्तफा अली ने एक और बार अब वीर महान को मैच के लिए ललकार दिया है। साथ ही साथ अली ने बड़ा आरोप भी उनके ऊपर लगाया है।


वीर महान ने इस हफ्ते मुस्तफा अली को हराया था

दरअसल इस हफ्ते Raw में यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला अली से होने वाला था। थ्योरी ने एंट्री कर अपने माइंडगेम से मैच बदल दिया। पहले थ्योरी ने कहा कि इस मैच में रेफरी द मिज रहेंगे और अली के साथ वीर महान का मैच होगा। अली और वीर के बीच अच्छा मैच हुआ। अली ने अपने मूव्स से वीर को बहुत परेशान भी किया। द मिज ने कई बार अली का ध्यान भटकाया। इसका फायदा वीर ने उठाया और अली के ऊपर जीत हासिल कर ली। हालांकि मैच के बाद मिस्टीरियो फैमिली ने आकर वीर महान के ऊपर अटैक किया। अब ये राइवलरी आगे के लिए काफी शानदार हो गई है। फैंस को इस राइवलरी में काफी कुछ आगे देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- भारतीय सुपरस्टार Veer Mahaan को WWE रिंग में पीट-पीटकर किया गया 'अधमरा', मेन इवेंट में बवाल

अली ने दिया बड़ा बयान

खैर WWE द बंप के इस हफ्ते के एपिसोड में मुस्तफा अली नजर आए। उन्होंने भारतीय सुपरस्टार वीर महान का मजाक बनाया और कहा, "वीर महान की बॉडी का साइज बहुत बडा हैं। रिंग में बहुत तेजी से वो मूव करते हैं। वैसे मैच में हमेशा बढ़त मेरे पास रही थी। द मिज ने बेईमानी की और वीर महान ने बढ़त बना ली। वीर भी द मिज की बेईमानी में शामिल हो गए। मेरी नाक से खून भी निकला था।। मैं वीर के साथ दोबारा फाइट करना चाहता हूं। मैं उन्हें सबक सिखाना चाहता हूं"।

ऐसा लग रहा है कि अली और वीर की राइवलरी आगे भी जारी रहेगी। हालांकि इस राइवलरी में अब अली का साथ मिस्टीरियो फैमिली देगी। वहीं वीर के साथ द मिज और ऑस्टिन थ्योरी रहेंगे। रेसलमेनिया के बाद पहली रॉ में जब वीर महान ने डेब्यू किया था तब उन्होंने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया था। इस हफ्ते रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने थोड़ा बहुत बदला भारतीय सुपरस्टार वीर महान से जरूर लिया।