24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेसलर वीर महान के लिए बंद हुए WWE के दरवाजे, कंपनी ने बनाया बाहर निकालने का प्लान!

वीर महान को इस समय WWE द्वारा पुश नहीं दिया जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से उनके मैच नहीं हो रहे हैं और इस हफ्ते तो वो रिंग से गायब रहे थे। इसका मतलब साफ लग रहा है कि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान आगे के लिए नहीं है।

2 min read
Google source verification
indian superstar veer mahaan wwe raw stop pushing Vince McMahon

फोटो क्रेडिट- WWE

वीर महान के साथ इस समय WWE रिंग में क्या हो रहा है किसी को समझ नहीं आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उनको लेकर बड़ी खबर सामने आ सकती है। शायद कंपनी से रिलीज भी वो अब किए जा सकते हैं। WWE ने वीर महान का पुश एकदम से बंद कह दिया है। पिछले चार हफ्तों से तो एकदम से उनकी हालत गिरा दी गई है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में तो वो नजर भी नहीं आए। अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि WWE के पास उनके लिए कोई भी प्लान इस समय नहीं है। संडे स्टनर में उनका मैच हो रहा है लेकिन लाइव टेलीविजन पर वो अब उनका नजर आना बंद हो गया है। ऐसा लग रहा है कि वीर महान के लिए क्रिएटिव टीम के पास कोई प्लान नहीं है।


इस साल रेसलमेनिया के बाद रॉ में वीर महान का शानदार अंदाज में डेब्यू कराया गया था। इसके बाद लोकल रेसलर्स के ऊपर उन्होंने अटैक किया। मिस्टीरियो फैमिली के साथ उनकी राइवलरी फिर शुरू हुई। इस दौरान मुस्तफा अली के साथ भी उनका मैच हुआ। मिस्टीरियो फैमिली के साथ उनकी राइवलरी खत्म हुई और इसके बाद अभी तक उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। पिछले तीन हफ्ते वो बेकास सैगमेंट्स में नजर आए और इस हफ्ते तो नजर हीं नहीं आए।

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले 4 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का जवाब नहीं


WWE में अक्सर देखा गया है कि जब किसी रेसलर के लिए क्रिएटिव टीम के पास प्लान नहीं होता तो फिर उसे रिलीज कर दिया जाता है। शायद कुछ ऐसा ही अब वीर महान के साथ भी हो सकता है। वीर महान अब बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। WWE ने पहले उनके जरिए भारत में बिजनेस बढ़ाने की सोची थी और इस वजह से पुश की शुरूआत की। अब शायद कंपनी का प्लान बदल गया है। अगर वीर कंपनी से रिलीज कर दिए जाएंगे तो फिर उनके लिए अच्छी बात होगी। AEW इसका फायदा उठाएगा और वीर की वजह से भारत में अपना व्यापार बढ़ाएगा।


WWE के पिछले दो बड़े इवेंट्स में वीर महान का कोई मुकाबला नहीं हुआ। अब साल का सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम होने वाला है। अभी के हिसाब से लग रहा है कि वीर महान का इस इवेंट में भी मैच नहीं होगा। वो किसी भी स्टोरीलाइन में इस समय मौजूद नहीं है। 30 जुलाई को समरस्लैम का आयोजन होगा। अब ज्यादा समय इस इवेंट को नहीं बचा है। ऐसे में वीर महान के करियर को लेकर बड़ी खबर जल्द ही सामने आ सकती है।