
फोटो क्रेडिट - WWE
WWE में दो भारतीय सुपरस्टार इस समय बवाल मचा रहे हैं। Raw में वीर महान धमाल मचा रहे हैं, वहीं NXT में सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) कमाल का काम करे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स को WWE द्वारा पुश दिया जा रहा है। सौरभ गुर्जर ने हाल ही में लंबे समय बाद WWE रिंग में जीत हासिल की है। सौरभ गुर्जर ने अब अपने प्रतिद्वंदियों को संदेश दे दिया है। एक एपिसोड में सौरभ ने डांटे चेन को हराया था।
सौरभ गुर्जर ने दी धमकी
सौरभ गुर्जर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खतरनाक तस्वीरें पोस्ट की और इसके बाद जबरदस्त कैप्शन लिखा। सौरभ गुर्जर ने लिखा, सांगा की दहाड़ ही काफी है विरोधियों में खौफ पैदा करने के लिए। जय हिंद। सौरभ गुर्जर को NXT में पुश दिया जा रहा है और उन्हें काफी मजूबत गिमिक के साथ इस बार उतारा गया है। इस संदेश के जरिए उन्होंने बता दिया कि उनके रास्ते में जो आएगा उसे वो चित कर देंगे। सौरभ गुर्जर अगर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फिर उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में उतारा जा सकता है। वैसे भी गुर्जर की फिजिक इस समय कुछ अलग ही लग रही है।
सौरभ गुर्जर का इंस्टाग्राम एकाउंट देखने के लिए यहां क्लिक करें
क्या अगले हफ्ते सौरभ गुर्जर की जीत होगी?
अब लगातार सौरभ गुर्जर का मुकाबला NXT में हो रहा है। अगले हफ्ते भी उनका बड़ा मुकाबला वेज ली के साथ होगा। वैसे जब से NXT में उन्होंने एंट्री की तब से हार का सामना करना पड़ा है लेकिन उन्होंने सभी को प्रभावित जरूर किया है। अगर अगले हफ्ते सौरभ की जीत होगी तो फिर फैंस को मजा आएगा। खासतौर पर भारतीय फैंस को ये चीज देखने में मजा आएगा। वेज ली बहुत ही तगड़े रेसलर हैं और उन्हें सौरभ गुर्जर को बड़ी चुनौती दे सकते हैं। खैर सौरभ ने अब अपना संदेश दे दिया है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते उनकी जीत होगी या नहीं।
ये भी पढ़ेंं- Virat Kohli को 'चीकू', Shikhar Dhawan को 'गब्बर' क्यों कहा जाता है, जानिए पीछे की मजेदार कहानी
Published on:
21 May 2022 05:54 pm
बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
