विराट कोहली ने किया था खुलासा
दरअसल विराट कोहली को उनके साथ खिलाड़ी चीकू कहकर बुलाते हैं। इसके पीछे की कहनी कुछ समय पहले विराट कोहली ने बताई थी। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
विराट कोहली ने कहा था, ये उन दिनों की बात है जब मैं रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से क्रिकेट खेल रहा था। मैं गोलमटोल था और मेरे भरे हुए गाल थे। मुझे लगा कि मेरे बाल झड़ रहे हैं। मैंने ये सोचकर बाल छोटे करा लिए थे। मैं काफी अलग सा लग रहा था। उस समय एक कॉमिक बुक चंपक आया करती थी और उसका कैरेक्टर चीकू बेहद लोकप्रिय था। ऐसे में मेरे कोच में मुझे चीकू कहकर बुलाना शुरू कर दिया था। इस नाम को लोकप्रिय बनाने को श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को जाता है, स्टंप के पीछे से हमेशा मुझे वो चीकू कहकर पुकारते थे।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के 'दादा' Sourav Ganguly ने 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली को छोड़ा, नए घर की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
शिखर धवन को गब्बर क्यों कहा जाता है?
शिखर धवन ने भी उनका नाम गब्बर पड़ने की वजह बताई। कुछ समय पहले लोकप्रिय द कपिल शर्मा शो में गेस्ट बनकर धवन आए थे। धवन से इस बारे में सवाल पूछा गया था। धवन ने कहा, जब मैं रणजी ट्राफी के लिए दिल्ली से खेलता था तब फील्ड में अक्सर खिलाड़ी थक जाते थे। उनकी ऊर्जा गायब हो जाती थी। जब गेंदबाज बॉल डालता था तब में स्पिल में फिल्डिंग करता था। खिलाड़ियों में जोश जगाने के लिए मैं शोले फिल्म का डायलॉग "सुऊर के बच्चो" जोर से बोलता था। इसके बाद ही लोगों ने मुझे गब्बर बुलाना शुरू कर दिया था। इसी शो में हार्दिक पांड्या से भी उनके निकनेम हैरी को लेकर पूछा गया था पांड्या ने कहा कि इसके पीछे की कोई वजह नहीं है और साथी खिलाड़ी मुझे प्यार से ही इस नाम से पुकारते हैं।
ये भी पढ़ें- 3 खतरनाक तेज गेंदबाज जिन्हें IPL 2022 के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है