
John Cena In India
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार प्रोफेशनल रेसलर जॉन सीना (John Cena) का जादू वाकई भारत में सिर चढ़कर बोला। हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में जैसे ही दुनिया के सबसे पॉपुलर प्रोफेशनल रेस्लर जॉन सीना ने एंट्री ली, तालियों, शोर और सीटियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। 8 सितंबर को 6 साल बाद भारत में आयोजित हो रहे डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) लाइव इवेंट में यह पहला मौका था जब जॉन सीना ने भारत में परफॉर्म किया और उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया। इस लाइव इवेंट के मेन-इवेंट में हुए टैग-टीम मैच में जॉन सीना ने सेथ रॉलिन्स के साथ जीत दर्ज की।
करियर के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक
जॉन सीना ने इवेंट के बाद सभी फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए इस डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट में आने के लिए धन्यवाद दिया और भारत में परफॉर्म करने को अपने जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बताया।
उत्साह से झूम उठे फैंस
लगभग 4 घंटे चले इस डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट में करीब 7 हज़ार भारतीय फैंस शामिल हुए। सभी फैंस प्रोफेशनल रेसलिंग के लाइव एक्शन को देख उत्साह से झूम उठे। डब्ल्यूडब्ल्यूई का यह रोमांचक इवेंट साढ़े सात बजे शुरू हुआ, लेकिन फैंस में उत्साह इतना ज्यादा था कि अपने पसंदीदा प्रोफेशनल रेसलर्स को देखने के लिए चार बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लग गए थे। साथ ही फैंस ने जमकर अपने पसंदीदा रेसलर्स की टी-शर्ट्स, हैट्स और ऑटोग्राफ वाले पोस्टर्स भी खरीदे।
Published on:
10 Sept 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
