12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE रिंग में Roman Reigns की बादशाहत के 600 दिन हुए पूरे, ऐतिहासिक आंकड़ा पार करते हुए रचा इतिहास

रोमन रेंस का जलवा इस समय WWE में चल रहा है। उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन किसी के लिए भी काफी मुश्किल हो रहा है। इस बार उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
roman reigns complete 600 days as wwe universal champion

रोमन रेंस का कमाल

रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस को 600 दिन पूरे हो गए। रोमन रेंस ने सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। रोमन रेंस ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सुपरस्टार हैं।

रोमन रेंस ने कब जीती थी यूनिवर्सल चैंपियनशिप?

रोमन रेंस के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा। एक छोटे से ब्रेक के बाद उन्होंने समरस्लैम में वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही पेबैक इवेंट में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमै और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। तब से लेकर अभी तक उनकी बादशाहत WWE में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बरकरार है। इस टाइटल रन के दौरान अभी तक रोमन रेंस कई दिग्जगजों को हरा चुके हैं। जॉन सीना, ऐज, ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों को उन्होंने चित किया।


रोमन रेंस के लिए WWE का खास प्लान

रोमन रेंस का रन जिस तरह अभी चल रहा है उसे देखकर नहीं लग रहा है कि वो चैंपियनशिप हारेंगे। उनकी बुकिंग WWE ने आगे के लिए भी काफी तगड़ी कर रखी है। ऐसा लग रहा है कि इस साल भी वो चैंपियन बने रहेंगे। एक बात और देखने वाली है कि रोमन रेंस से टक्कर लेने वाला कोई मजबूत सुपरस्टार नजर नहीं आ रहा है। मैकइंटायर जरूर इस लिस्ट में शामिल है लेकिन अभी तक इनकी राइवलरी शुरू नहीं हुई है। अब देखना होगा कि रोमन रेंस कितने दिन तक चैंपियन बने रहेंगे।