31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE इतिहास में Goldberg और brock Lesner को हराने वाले वाले 2 रेसलर, एक नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

WWE में ब्रॅाक लेसनर और गोल्डर्बग का नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है। ये दोनों ही WWE के दिग्गज और पावरफुल रेसलर हैं। इनके सामने आने से कई रेसलर सैंकड़ो बार सोचते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों रेसलरों को भी WWE में हार का सामना करना पड़ा है

2 min read
Google source verification
goldberg_and_brock_lesner.jpg

Goldberg and brock Lesner

WWE यानी कि World Wrestling Entertainment को दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में भी इस खेल के प्रशंसक मौजूद हैं। वैसे जब भी डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में पावरफुल और दिग्गज रेसलरों का नाम सामने आता है तो उसमें गोल्डबर्ग और ब्रॉक लेसनर (Goldberg and brock Lesner) का नाम पहली पंक्ति में सामने आता है। यह दोनों रेसलर इतने पावरफुल है कि अपने विरोधियों को कुछ ही सेकंड में चित कर देते हैं। लेकिन खेल में हार जीत तो लगी रहती है, उसी प्रकार डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में इन दोनों दिग्गज रेसलरों को भी हार का सामना करना पड़ा है। इस आर्टिकल में हम आपको WWE इतिहास के दो ऐसे रेसलरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दोनों गोल्डबर्ग और ब्रॉक लेसनर को धूल चटाई है। तो आइए शुरू करते हैं

1) ट्रिपल एच (Triple H)

डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर और हॉल ऑफ फेम ट्रिपल एच (Triple H) इस लिस्ट में पहली नंबर पर आते हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान बहुत से रिकॉर्ड बनाए और अब वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के वाइस एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट भी हैं। उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन की बेटी स्टेफनी मिकमैन से शादी की है। बता दें कि Triple H ने ब्रोक लैसनर को रैसलमेनिया 29 में हराया था। बता दें कि यह WWE इतिहास में एक बहुत ही खतरनाक मैच साबित हुआ था। इस मैच में ट्रिपल एच ने ब्रॉक लेसनर की बुरी हालत कर दी थी। वहीं उन्होंने गोल्डबर्ग को साल 1999 में एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में हराया था।

यह भी पढ़ें - WWE रिंग में आएगी तबाही, Brock Lesner और Roman Reigns के बीच होगा भयंकर युद्ध, WWE ने की घोषणा


2) रोमन रेंस (Roman Reigns)

दोस्तों रोमन रेंस (Roman Reigns) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में वर्तमान के एक दिग्गज रेसलर होने के साथ-साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई अनडिस्प्यूटेड चैंपियन (WWE Undisputed Champion) भी है। उनके पास Raw और Smackdown के चैंपियनशिप टाइटल है। रोमन रेंस ट्रिपल एच के बाद दूसरे ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लेसनर को हराया है। बता दें कि रोमन रेंस ने सऊदी अरब में हुई एलिमिनेशन चेंबर में गोल्डबर्ग को मात दी थी। इस मैच में रोमन ने अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए, गोल्डबर्ग को हराया था। वहीं रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 38 में ब्रॉक लेसनर को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें - John Cena ने इन 5 बड़े WWE Superstar को किया है चारों खाने चित