21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सुपरस्टार वीर महान का WWE रिंग में कहर, प्रतिद्वंदी के हाथ-पैर तोड़ते हुए 90 सेकेंड में किया ढेर

वीर महान ने इस हफ्ते Raw में काफी बवाल मचाया। एक बार फिर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल किया। जानिए इस बार किसके साथ उनका मुकाबला हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification
wwe indian superstar veer mahaan squashes local wrestler

वीर ने रिंग में मचाया बवाल

WWE रेसलमेनिया के बाद भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने RAW में नए गिमिक के साथ डेब्यू किया था। वीर को अब रिंग में रोक पाना मुश्किल हो रहा है। हर हफ्ते वो अपने प्रतिद्वंदी को एक मिनट से कम समय में हरा दे रहे हैं। इस हफ्ते भी वीर ने अपने प्रतिद्वंदी को 90 सेकेंड में हरा दिया। वापसी के बाद अभी तक चार मैच वीर ने लड़े हैं और सभी में जीत हासिल की है।


वीर महान को रोस्टर प्रतिद्वंदी कब मिलेगा?

WWE द्वारा वीर महान को रिंग में और भी खतरनाक दिखाया जा रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि इस हफ्ते रिंग में उन्हें कोई रोस्टर का प्रतिद्वंदी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हफ्ते भी लोकर रेसलर के साथ वीर महान का मुकाबला हुआ। वीर का सबमिशन मूव बहुत ही तगड़ा है। किसी भी रेसलर के पास टैपआउट के अलावा और कोई रास्ता इसके बाद नहीं है।


अगले हफ्ते मिलेगा वीर को तगड़ा प्रतिद्वंदी

अब देखना होगा कि अगले हफ्ते वीर को रोस्टर का कोई प्रतिद्वंदी मिलेगा या नहीं। वैसे वीर ने डेब्यू के दिन डॉमिनिक मिस्टीरियो के ऊपर हमला किया था और इसके बाद दोनों के बीच मुकाबला भी हुआ था। वीर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा ये भी देखने वाली बात होगी। एक बात तो तय है कि वीर की बुकिंग इस समय WWE ने तगड़ी की है और आगे भी वो शानदार राइवलरी में शामिल हो सकते हैं। देखना होगा कि रोस्टर का कौन सुपरस्टार वीर महान को चुनौती देगा। अगले हफ्ते इस बात का खुलासा हो जाएगा।