मुस्तफा अली का मैच था टोमाशो सिएंपा के साथ -
इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में कोडी रोड्स और सेथ रॉलिंस के बिल्डअप अलावा और भी कई अहम मैच हुए। इस इस हफ्ते हुई Raw में मुस्तफा अली का मैच टोमाशो सिएंपा (Tommaso Ciampa) के साथ था। इस मैच में शर्त यह थी कि अगर मुस्तफा अली जीते हैं तो उन्हें ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप (United States Championship) लड़ने का मैच मिलेगा। इस मैच में टोमाशो सिएंपा ने मुस्तफा अली की बहुत बुरी हालत कर दी, रिंग में ही चारों खाने चित होना पड़ा।
अली और सिएंपा बीच हुआ यह मैच ज्यादा देर नहीं चल सका। ऑस्टिन थ्योरी कमेंटेटर के साथ बैठे हुए थे और कमेंट्री कर रहे थे। वही मैच के दौरान थ्योरी ने मुस्तफा अली का ध्यान भटकाने का कोशिश की, जिससे सिएंपा को अली के खिलाफ बढत मिल गई। लेकिन जब अली सिएंपा पर हावी होने लगे तो, थ्योरी ने मुस्तफा अली पर हमला कर दिया और इस वजह से मैच डिसक्वालीफिकेशन (DQ) द्वारा यह मैच खत्म हुआ। इस मैच खत्म होने के बाद थ्योरी ने पर पाकिस्तानी रेसलर मुस्तफा अली पर लात घूंसे बरसाना चालू किया और उन्हें धक्का देकर रिंगपोल पर दे मारा। इससे मुस्तफा अली की हालत बहुत खस्ता हो गई और वह लगभग अधमरी हालत में हो गए।
Hell In a cell 2022 में मिलेगा United States Championship जीतने का मौका -Can @AliWWE go the distance up next on #WWERaw? pic.twitter.com/H7bzyXTKkp
— WWE (@WWE) May 31, 2022
पाकिस्तानी रेसलर मुस्तफा अली की बुरी हालत करने के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने उन्हें टाइटल मैच के लिए चुनौती दे डाली। इस मैच को ऑस्टिन थ्योरी ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया और मैच ATL लगाकर खत्म किया। लेकिन इसी वक्त एंट्री होती है डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशियल (WWE official) एडम पीयर्स की, उन्होंने कहा यह मुस्तफा अली के साथ नाइंसाफी होगी और विंस मैकमोहन (Vince McMahon) चाहते हैं कि Hell In a cell 2022 में मुस्तफा अली को यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप टाइटल जीतने का एक और मौका मिलेगा, इससे ऑस्टिन थोड़े परेशान दिखे।
Mustafa Ali v Theory for the US Title is official for the #HIAC PPV.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) May 31, 2022
This will mark the first time the title will be defended on PPV since Extreme Rules of last year.
That was over 247 DAYS ago. pic.twitter.com/az3WyNcBUC