27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE Money in the Bank के लिए 7 फुट लंबे दानव Omos ने किया क्वालीफाई, WWE रिंग में आएगी तबाही

WWE में इस हफ़्ते हुई मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। एपिसोड में ओमोस ने रैंडी ऑर्टन के दोस्त रिडल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है

2 min read
Google source verification
Photo Credit - WWE

Photo Credit - WWE

WWE Monday Night Raw 20 June: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के इस हफ़्ते हुए मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा। इस एपिसोड में दर्शकों को कई बड़े और बेहतरीन मैच देखने को मिले। साथ ही इस Raw सेगमेंट में आने वाले पेपरब्यू इवेंट (PPV) मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2022) के लिए बिल्डअप देखने को मिला। इसके अलावा Money in the bank 2022 के लिए कुछ क्वालिफिकेशन मैच भी हुए।

Omos की Riddle पर बड़ी जीत

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ एपिसोड की शुरुआत मैन सेगमेंट में रिडल और ओमोस (Riddle and Omos) के मैच से हुई। बता दें कि रिडल और रैंडी ऑर्टन (Riddle and Randy Orton) पूर्व टैग टीम चैंपियन (Tag Team Champion) चुके है। लेकिन हेड ऑफ द टेबल के रैंडी ऑर्टन पर हमले के बाद रिडल डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में अकेले पड़ गए हैं। Raw एपीसोड में रिडल और ओमोस के बीच मनी इन द बैंक 2022 के लिए क्वालिफिकेशन मैच हुआ, इस मैच में रैंडी ऑर्टन के दोस्त रिडल की जबरदस्त हार हुई है।

यह भी पढ़ें - WWE इतिहास में Goldberg और brock Lesner को हराने वाले वाले 2 रेसलर, एक नाम जानकर चौंक जाएंगे आप


मैच के शुरू होते ही Riddle ने Omos पर हमला शुरू कर किया और बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन 7 फीट 3 इंच लंबे (Omos Height) दानव ओमोस के आगे रिडल हल्के पड़ते हुए दिखाई दिए। लेकिन अंत में रिडल ने भरपूर कोशिश की कि ओमोस को RKO लगा दिया जाए लेकिन ओमोस ने पकड़ बनाते हुए रिडल को हाई एंड स्लैम मारकर मैच पिनफॉल कर लिया

यह भी पढ़ें - WWE रिंग में आएगी तबाही, Brock Lesner और Roman Reigns के बीच होगा भयंकर युद्ध, WWE ने की घोषणा

इस जीत के साथ ही ओमोस ने मनी इन द बैंक 2022 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। आपको बता दें कि मनी इन द बैंक में सेथ रोलिंस और ओमोस ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं इस हार के बाद रिडल पर सेथ रोलेंस ने हमला किया और उन्होंने कहा कि लूजर को रिंग नहीं रहना चाहिए। इसके बाद जब रिंग में सेथ दर्शकों से बात करने लगे तो इसी बीच रिडल ने अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहा, लेकिन सेथ रोलिंस ने रिडल को डाउन नी मारकर उनकी हालत खराब कर दी, देखते हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई अब दोनों की राइवलरी को आगे बढ़ाता है या नहीं