7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Veer Mahaan को 3 रेसलर्स ने ‘अधमरा’ कर WWE रिंग से बाहर फेंका, Money in the Bank से हुए बाहर!

रॉ के एपिसोड में इस बार बहुत कुछ देखने को मिला। फैंस को बड़े सरप्राइज भी देखने को मिले। जॉन सीना ने वापसी कर धमाल मचाया। जानिए शो में क्या-क्या खास हुआ।

2 min read
Google source verification
wwe raw result 27 june 2022 veer mahaan john cena

फोटो क्रेडिट- WWE

मनी इन द बैंक इवेंट से पहले रॉ का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। इस शो में काफी कुछ हुआ। जॉन सीना भी इस शो में छाए रहे। उन्होंने वापसी की और अपने फैंस को धन्यवाद दिया। इसके अलावा मनी इन द बैंक को लेककर बिल्डअप हुआ। शो में सभी रेसलर्स ने जॉन सीना का स्वागत किया। भारतीय रेसलर वीर महान को भी झटका लगा। शैंकी और जिंदर महल के बीच भी अब दरार पैदा हो गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस शो में काफी मजा फैंस को आया। देखिए इस शो में क्या-क्या खास देखने को मिला।

1) बैकस्टेज जॉन सीना का सभी सुपरस्टार्स ने स्वागत किया और सीना ने भी सभी को गले लगाया। जॉन सीना से मिलने के बाद सभी सुपरस्टार्स काफी उत्साहित लग रहे थे।

2) मनी इन द बैंक लैडर मैच में क्वालीफाई करने के लिए बैटल रॉयल मैच हुआ। वीर महान की अली, रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने हालत खराब कर दी और वो एलिमिनेट हो गए। जिंदर महल और शैंकी के बीच भी पंगा हो गया। इस मैच में 10 से ज्यादा सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। अंत में रिडल ने द मिज को एलिमिनेट कर दिया और मैच जीत लिया।

3) जे उसो का मुकाबला मोंटेज फोर्ड के साथ हुआ। फोर्ड ेने इस मुकाबले में जे उसो को हरा दिया। ये मैच काफी शानदार रहा।

4) एजे स्टाइल्स का मुकाबला द मिज के साथ हुआ। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर हमला किया और शानदार मैच दिया। एजे स्टाइल्स की इस मुकाबले में जीत हुई।

5) एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला लिव मॉर्गन के साथ हुआ। ब्लिस ने ये मुकाबला शानदार अंदाज में जीता।

6) विंस मैकमैहन आए और उन्होंने सीना का रिंग में स्वागत किया। सीना ने रिंग में शानदार एंट्री की। सीना ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सफर अभी खत्म नहीं हुआ। आगे भी वो यहां आएंगे और काम करेंगे। इस दौरान शानदार प्रोमो देकर सीना ने फैंस का दिल जीत लिया।

7) बॉबी लैश्ले का मुकाबला एल्फा अकादमी के साथ हुआ। मैच में स्पेशल गेस्ट इंफोर्स ऑस्टिन थ्योरी थे। बॉबी लैश्ले ने ये मुकाबल जीत लिया।

8) मेन इवेंट में विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाईंग मुकाबला बैकी लिंच, शायना बैजलर, जिया ली, टमिना, ड्रूड्राप और निक्की ASH के साथ हुआ। ये मुकाबला बैकी लिंच ने जीत लिया।