
फोटो क्रेडिट- WWE
WWE का अगला बड़ा इवेंट रेसलमेनिया बैकलैश होगा। इस इवेंट के लिए रोमन रेंस के मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। रोमन रेंस इस इवेंट में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करेंगे लेकिन वो टैग टीम मुकाबले में रहेंगे। वैसे इस बार WWE ने रोमन रेंस के इस तरह के मुकाबले का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।
रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान
आपको बता दें रोमन रेंस और द उसोज का मुकाबला मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और रिडल के साथ होगा। वैसे इस इवेंट में पहले द उसोज और रैंडी ऑर्टन, रिडल के बीच टैग टीम यूनिफिकेशन मैच होने वाला था लेकिन इसे कैंसल कर दिया गया है। WWE ने ये फैसला क्यों लिया ये किसी को नहीं पता है। अब बैकलैश में बहुत ही तगड़ा ये मुकाबला होगा। इस सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में फैंस को बड़ा सरप्राइज भी देखने को मिल सकता है। WWE ने रोमन रेंस और मैकइंटायर के लिए कुछ बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा।
इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुआ घमासान
इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही मुकाबले का ऐलान किया गया। सभी को लगा था कि मैकइंटायर और रोमन रेंस की असली राइवलरी यहां से शुरू होगी और इनके बीच मुकाबला तय किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 600 दिन से ज्यादा हो गए। बहुत लंबे समय बाद वो WWE के किसी इवेंट में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करेंगे। WWE का ये फैसला इस बार कुछ अलग तरह का था। WWE का ये फैसला भी किसी को समझ नहीं आया।
Published on:
30 Apr 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
