25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE रिंग में भारतीय दिग्गजों की हुई करारी हार, मेन इवेंट में तलवार से मचा हाहाकार

WWE की इस हफ्ते हुई Smackdown काफी ज्यादा शानदार रही। इस हफ्ते हुई Smackdown में कई बड़े मैच देखने को मिले, साथ ही भारतीय दिग्गज शैंकी और जिंदर महल को वाइकिंग रेडर्स ने हराया। इसके अलावा Smackdown रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिला

2 min read
Google source verification
Smackdown 8 July 2022 (Photo Credit-WWE)

Smackdown 8 July 2022 (Photo Credit-WWE)

WWE Smackdown Results 8 July 2022: इस हफ्ते WWE Smackdown का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा, फैंस को कई बड़े मैच देखने को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने साथी द उसोज और पॉल हैमेन के साथ रिंग में जलवा दिखाया। इसके अलावा कई अच्छे और बड़े मैच देखने को मिले, रोंडा राउजी का जलवा भी Smackdown में देखने को मिला, साथ ही भारतीय दिग्गजो की wwe रिंग में करारी हार हुई

जिंदर महल और शैंकी हुए चारों खाने चित

शो की शुरुआत रोमन रेंस एंट्री से होती है। वह है अपना स्टारडम और हेड ऑफ द टेबल के मुखिया के रूप में जलवा दिखाते हैं। बता दें कि रोमन रेंस का डब्ल्यूडब्ल्यूई WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने हुए लगभग 600 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। वह ऐसा करने वाले WWE इतिहास में पिछले 34 सालों में अकेले खिलाड़ी हैं। रोमन की स्पीच के बाद Money in the Bank विनर ऑस्टिन थ्योरी माइंड गेम खेलने के लिए रिंग में आ जाते हैं और वह दिन का एक चक्कर लगाकर वापस डगआउट चले जाते हैं।

इसके बाद स्मैकडाउन में भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल और शैंकी का मैच वाइकिंग रेडर्स के साथ होता है। इस मैच में हमेशा की तरह शैंकी मजे के मूड में दिखे और डांस करते हुए नजर आए। मैच शुरू होने से पहले ही वह रिंग में डांस करने लगे, इसके बाद जिंदर महल ने उन्हें टेपआउट कर खुद रिंग में उतरने का फैसला किया। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर महल पर हमला करना शुरू कर दिया और जैसे तैसे वह टेपआउट करने के लिए रिंग के कोने पर गए तो वहां शैंकी नीचे जाकर दोबारा डांस करने लगे। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर महल पर पावरबॉम लगाकर मैच जीत लिया और उसके बाद शैंकी पर भी करारा हमला किया, दोनों की इस मैच में बुरी हालत हो गई।

इसके बाद स्मैकडाउन के मेन इवेंट में ड्रयू मैकिनटायर और शेमस के बीच एक एक मुकाबला होना था, जिसकी शर्त यह थी कि जो भी मुकाबला यह जीतेगा वह Clash at the Castle में डब्ल्यूडब्ल्यूई अनडिस्प्यूटेड चैंपियन को चुनौती पेश करेगा। हालांकि शेमस ने माइंड गेम खेलते हुए बज को इस मैच में उतारने का मौका दिया और ड्रयू मैकिनटायर ने बज की बुरी हालत कर दी और अंत में क्लेममोर किक लगाकर मैच खत्म किया। मैच खत्म होने के बाद हॉलैंड और शेमस ने मैकिनटायर पर हमला करने आगे बढ़े तो उन्होंने तलवार से हमला पर रिंग की रस्सी को काट दिया, शेमस इसके बाद सहमे हुए से नजर आए।