
फोटो क्रेडिट- WWE
WWE स्मैकडाउन का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। शो में कुछ अच्छे सैगमेंट्स और मुकाबले देखने को मिले। सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया। मनी इन द बैंक इवेंट को लेकर इस शो में बिल्डअप देखने को मिला। मेन इवेंट में कुछ बवाल देखने को मिला। सैमी जेन और रिडल के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। रिडल इस बार काफी गुस्से में नजर आए। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो हिट रहा। देखिए इस शो में क्या-क्या खास हुआ।
- ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालिफाईंग मैच हुआ। शेमस के साथ इस मुकाबले में बच भी थे। मैच काफी तगड़ा रहा। दोनों ने एक-दूसरे पर अच्छे मूव्स का प्रयोग किया। अंत में ये मुकाबला डबल डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ।
- लेसी इवांस और जिया ली के बीच Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालिफाईंग मैच हुआ। लेसी इवांस ने ये मुकाबला जीतकर Money in the Bank के लिए क्वालिफाई कर लिया।
- रोंडा राउजी और शॉट्सी ब्लैकहार्ट के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ। इस मुकाबले में राउजी की जीत हुई। शॉट्जी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच के बाद नटालिया ने रोंडा के ऊपर हमला किया।
-रिकोशे और गंथर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। गंथर ने ये मुकाबला जीत लिया और अब वो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए।
- मेन इवेंट रिडल और सैमी जेन के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। सैमी जेन ने अगर रिडल को हरा दिया तो वो ब्लडलाइन का पूरी तरह हिस्सा बन जाएंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो रिडल को रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल जाएगा। ये मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। रिडल ने इस मुकाबले में जीत हासिल की। द उसोज ने रिडल के ऊपर मैच के बाद अटैक किया। हालांकि रिडल ने कैंडो स्टिक से द उसोज की हालत खराब कर दी।
Published on:
11 Jun 2022 07:49 am
बड़ी खबरें
View AllWWE
खेल
ट्रेंडिंग
