6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेसलर्स ने WWE रिंग में आपस में मचाया कोहराम, Roman Reigns के ना होने से फैंस में छाई मायूसी

मनी इन द बैंक इवेंट को तहत इस बार स्मैकडाउन का शो अच्छा रहा और काफी बिल्डअप देखने को मिले। जानिए इस शो में क्या-क्या खास और नया फैंस को देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
wwe smackdown result 24 june 2022 roman reigns jinder mahal

फोटो क्रेडिट- WWE

WWE स्मैकडाउन का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। WWE का अगला इवेंट मनी इन द बैंक होगा। इसे लेकर यहां बिल्डअप देखने को मिला। शो में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। रोमन रेंस इस हफ्ते स्मैकडाउन में नजर नहीं आए और फैंस को इससे निराशा जरूर हाथ लगी। रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया और अपने फैंस को एंटरटेन किया। कुल मिलाकर कहा जाए तो शो हिट रहा। आइए देखते हैं इस शो में क्या-क्या खास हुआ।

- शो की शुरूआत इस बार ड्रू मैकइंटायर ने की। इसके बाद शेमस, बच और रिज हॉलैंड भी आए। दोनों ने जीत का दावा किया। इसके बाद पॉल हेमन भी आए। एडम पीयर्स ने इसके बात कहा कि शेमस और मैकइंटायर दोनों को Money in the Bank लैडर मैच से हटा दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो द उसोज को हरा देंगे तो फिर उन्हें दोबारा जगह मिल जाएगी।

- शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन के बीच Money in the Bank के लिए क्वालिफाइंग मैच हुआ। दोनों ने जबरदस्त एक्शन दिखाया। मैच में सैमी जेन की जीत हुई।

- शैंकी ने एक बार फिर डांस करके जिंदर महल का मूड खराब कर दिया और वो न्यू डे के साथ मैच से पहले बैकस्टेज चले गए। हालांकि वाइकिंग रेडर्स ने आकर फिर न्यू डे पर हमला किया।

- लेसी इवांस और रेचल रॉड्रिगेज का मुकाबला सोन्या डेविल के साथ हैंडीकैप मैच था। इसमें लेसी और रेचल ने जीत हासिल की।

- नटालिया और रोंडा राउजी के बीच भी सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधा। दोनों ने एक दूसरे पर खतरनाक अटैक भी किया।

- गंथर और रिकोशे के बीच भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। गंथर ने अपनी चैंपियनशिप इस मैच को जीतकर रिटेन कर ली।

- शॉट्जी और टमीना के बीच Money in the Bank के लिए क्वालिफाइंग मैच हुआ। शॉट्जी की इस मैच में जीत हुई।

-द उसोज और शेमस, ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त मुकाबला मेन इवेंट में हुआ। इस मुकाबले में काफी एक्शन देखने को मिला। अंत में शेमस और मैकइंटायर ने जीत हासिल की। दोनों को अब मनी इन द बैंक लैडर मैच में फिर से जगह मिल गई है।