21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE SmackDown Results: Roman Reigns हुए धराशाई, दिग्गज को अधमरी हालत में स्ट्रेचर पर ले जाया गया

स्मैकडाउन का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा।अगले इवेंट के लिए इस एपिसोड में बिल्डअप देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जानिए इस खास एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
wwe smackdown results 13 may 2022 roman reigns randy orton

स्मैकडाउन में फैंस को आया मजा

WrestleMania Backlash के बाद WWE SmackDown का एपिसोड शानदार रहा। शो में कई चीजें देखने को मिली। WWE ने इस बार शो में दो चैंपियनशिप मुकाबले भी कराए। रोमन रेंस का सैगमेंट भी देखने को मिला और उनके ऊपर अटैक हुआ। कुछ नई स्टोरीलाइन्स पर भी इस बार काम हुआ। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस शो में फैंस को मजा आया। आइए जानते हैं इस एपिसोड में क्या-क्या खास देखने को मिला।

1) रैंडी ऑर्टन और रिडल ने शो की शुरूआत की। दोनों ने एक बार फिर टैग टीम यूनिफिकेशन चैंपियनशिप मैच की मांग की। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद रोमन रेंस को बुलाया। लेकिन वो नहीं आए। इसके बाद ब्लडलाइट की टीशर्ट पहनकर सैमी जेन आए। रैंडी ने इसके बाद जेन से लड़ने के लिए कहा।

2) सैमी जेन और रिडल के बीच शानदार मैच हुआ। रिडल ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

3) रोंडा राउजी ने भी ओपन चैलेंज दिया। रेचल रोड्रिगज ने आकर इस चैलेंज को स्वीकर किया। राउजी ने रोड्रिगज को आराम से हरा दिया। अंत में दोनों ने हाथ भी मिलाया।

4) मैडकैप मॉस का इंटरव्यू भी इस बार हुआ। कॉर्बिन पर मिली जीत के बारे में उन्होंने बताया। कॉर्बिन ने इसके बाद स्टील चेयर से उनके ऊपर खतरनाक हमला कर दिया था। कॉर्बिन ने इतना खतरनाक हमला किया कि मॉस को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 से 7.25 करोड़ का दिग्गज खतरनाक चोट के कारण हुआ बाहर,शाहरुख खान की टीम KKR को बड़ा झटका

5) नेओमी और साशा बैंक्स का मुकाबला शायना बैजलर और नटालिया के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। नेओमी और साशा बैंक्स ने अपनी चैंपियनशिप यहां डिफेंड कर ली।

6) बच और कोफी किंग्सटन के बीच भी मुकाबला देखने को मिला। सभी को चौंकाते हुए बच ने जीत हासिल कर ली।

7) मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट हुआ। रोमन रेंस के साथ द उसोज और पॉल हेमन आए। रेंस ने कहा कि उनके लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। रेंस ने अपने भाइयों के बारे में बात की और कहा कि उनके पास एक चैलेंज है। इसके बाद RK-Bro ने एंट्री की। रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस पर निशाना साधा और कहा कि जॉन सीना उनसे काफी बेहतर चैंपियन थे। RK-Bro ने फिर से टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच की मांग की। द उसोज ने भी इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। अगले हफ्ते के लिए यह मुकाबला ऑफिशियल कर दिया गया। रिडल ने इसके बाद रोमन रेंस के ऊपर अटैक कर दिया। रोमन रेंस की हालत इस अटैक से खराब हो गई थी।