5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE रिंग में Roman Reigns को मिलेगी चुनौती, रैंडी ऑर्टन का दोस्त छीनेगा अनडिस्प्यूटेड टाइटल

डबल्यूडबल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा है। इस एपिसोड में हमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले, आइए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं

2 min read
Google source verification
photo_credit_wwe.jpg

Photo Credit- WWE

WWE Smackdown this Week: डबल्यूडबल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा शानदार रहा है। इस एपिसोड में हमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले, डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के इस एपिसोड ने हर तरीके से रेसलिंग फैंस को दीवाना बना दिया। पिछले कुछ एपिसोड स्मैकडाउन के रोमांचक नहीं थे लेकिन इस एपिसोड में रोमांच के साथ-साथ काफी अच्छे मुकाबले भी देखने को मिले। इस हफ्ते हुई स्मैकडाउन के मेन इवेंट में पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ टैग टीम चैंपियन (Raw Tag team champion) रहे रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के दोस्त रिडल (Riddle) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप का टाइटल मैच जीत लिया है। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं

ये भी पढ़ें - John Cena ने इन 5 बड़े WWE Superstar को किया है चारों खाने चित

Roman Reigns को डिफेंड करना पड़ेगा टाइटल -

बता दें कि इस हफ्ते के स्मैकडाउन मेन इवेंट में रिडल और सैमी जेन (Riddle and Sami Zayn) के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मुकाबले की शर्त थी कि अगर सैमी जेन इस मुकाबले को जीत गए तो वह पूरी तरह से ब्लडलाइन का हिस्सा बन जाएंगे। लेकिन अगर वह मैच हारते हैं तो रिडल को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि यह मुकाबला काफी ज्यादा शानदार रहा, मैच में सैमी जेन रिडल पर भारी पड़ते हुए दिखे। लेकिन अंत में रिडल ने RKO लगाकर मुकाबले में जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद ब्लड लाइन के अन्य मेंबर द उसोज (The Usos) ने रिडल के ऊपर हमला कर दिया। लेकिन इसके बाद रिडल ने कैंडो स्टिक से दोनो की जबरदस्त पिटाई कर उनकी हालत खराब कर दी और दोनों को रिंग से बाहर भगा दिया।

स्मैकडाउन के मेन इवेंट में सेमी जैन के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद रिडल को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप टाइटल लड़ने का मौका मिल गया है। यह मुकाबला अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होगा, बता दें कि रोमन रेंस अपना चैंपियनशिप टाइटल 75 दिनों बाद किसी रेसलर के सामने डिफेंड करेंगे। यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है, साथ ही रैंडी ऑर्टन के दोस्त रिडल के पास डब्ल्यूडब्ल्यूई अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। रिडल इस मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे, देखते हैं अगले हफ्ते कौन डब्ल्यूडब्ल्यूई अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनता है।