25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE WrestleMania Backlash में कौन-कौन से मुकाबले होंगे, Roman Reigns का होगा तगड़ा मैच

दो दिन बाद WWE रेसलमेनिया बैकलैश का आयोजन होगा। फैंस को इस इवेंट में बड़े सरप्राइज देखने को मिलेंगे। WWE ने भी इस इवेंट के लिए पूरी तैयार कर ली है। जानिए मैच कार्ड में कौन-कौन से मुकाबले जोड़े गए हैं?

2 min read
Google source verification
wwe wrestlemania backlash full match card roman reigns brock lesnar

फोटो क्रेडिट- WWE

8 मई को WWE का शानदार इवेंट रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) होगा। WWE और फैंस इस इवेंट के लिए पूरी तैयार है। इस महीने का पहले खास बड़ा इवेंट ये होगा। भारत में इस इवेंट का प्रसारण 9 मई को सुबह होगा। इस इवेंट में कई खास मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE ने मैच कार्ड भी पूरी तरह तैयार कर लिया है।


फैंस को इस इवेंट में आएगा मजा

रोमन रेंस इस बार सिंगल एक्शन में नजर नहीं आएंगे। बहुत लंबे समय बाद ऐसा होगा कि वो अपना टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे। कुछ चैंपियनशिप मैच जरूर इस इवेंट में होंगे और फैंस को नए चैंपियन भी देखने को मिल सकते हैं। WWE ने भी कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज इस इवेंट के लिए जरूर प्लान किया होगा। WWE के बड़े सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर, कोडी रोड्स इस इवेंट में अपना जलवा दिखाएंगे। मैच कार्ड को अगर अब देखेंगे तो इसमें से कुछ मुकाबले पिछले महीने रेसलमेनिया में भी हो चुके हैं। इस बार रीमैच देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर की वापसी भी इस इवेंट में हो सकती है। अगर ऐसा होगा तो फिर ये फैंस के लिए सबसे बड़े सरप्राइज होगा। सभी की नजरें रोंडा राउजी और फ्लेयर के ऊपर होंगी। इस बार राउजी नई चैंपियन बन सकती हैं। रोमन रेंस और मैकइंटायर की सिंगल राइवलरी भी यहां से शुरू हो सकती है।

ये भी पढ़ें: फैंस को मदहोश करने वालीं Sunny Leone ने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया, नाम लेते ही करने लगीं ब्लश


देखिए WrestleMania Backlash 2022 का शानदार मैच कार्ड

1) सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच सिंगल मैच होगा। ये मुकाबले WrestleMania में भी पिछले महीने हुआ था। इस बार रीमैच होगा।

2) शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच होगा। राउजी इस बार चैंपियन बन सकती हैं।

3) हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के बीच भी सिंगल मैच होगा।

4) एजे स्टाइल्स और ऐज के बीच भी धमाकेदार सिंगल मुकाबला देखने को मिलेगा।

5) बॉबी लैश्ले और ओमोस के बीच भी एक बार फिर मुकाबला होगा।

6) रैंडी ऑर्टन, रिडल और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला रोमन रेंस और द उसोज के साथ होगा। इस सिक्स मैन टैग टीम मैच में फैंस को मिल सकता है सरप्राइज।