देश के टॉप आईआईटी और ट्रिपल आईटीएम इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए होने वाला जेईई एडवांस एग्जाम 22 मई को शहर के कई सेंटर में कंडक्ट होगा। बेस्ट स्ट्रेटजी और प्लानिंग से ही सक्सेस मिल सकती है। अभी एग्जाम को लगभग एक माह का समय शेष है। इसलिए स्टूडेंट्स प्रीवियस ईयर के पेपर पर फोकस करें। केमिस्ट्री एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है, जिस पर स्टूडेंट्स अधिक ध्यान दें। शहर के एक्सपटज़् के अनुसार जेईई मेन में हर एक चीज क्लियर होती है, जिससे स्टूडेंट्स तैयारी कर पाते हैं, लेकिन एडवांस में पाटिज़्सिपेंट्स अंदाजा ही लगा सकते हैं।