-1471173791.jpg?w=800)
जाने-माने रेसलर खली ने रविवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। दलीप सिंह राणा का मूल नाम रखने वाले खली ने किसी सियासी दल के साथ उस समय नाता जोड़ा है जब वहां अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। पार्टी सूत्र बताते हैं कि अब या तो खली पंजाब में आप पार्टी की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं का फिर उन्हें स्टार प्रचारक की भूमिका निभानी होगी।
गौरतलब है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में खली ने ख़ास पहचान बनाई हुई है। उन्होंने साल 2007 में वर्ल्ड हेवीवेट चेम्पियनशिप जीतकर रेसलिंग खेमे में हलचल मचा दी थी। प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले खली पंजाब पुलिस में अफसर रह चुके हैं।
खली टीवी सीरियल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। वे रिएलिटी शो बिग बोस में कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
Published on:
14 Aug 2016 04:58 pm
