20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुमनामी बाबा के सामान से मिली बोस के परिवारजनों की फोटो

रहस्यमय व्यक्तिव के धनी गुमनामी बाबा के सामान से फोटो भी मिली है जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवारजनों के फोटो हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Mar 16, 2016

रहस्यमय व्यक्तिव के धनी गुमनामी बाबा के सामान से फोटो भी मिली है जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवारजनों के फोटो हैं। ग्रुप फोटो में नेताजी के पिता जानकी नाथ बोस और मां प्रभावती बोस के साथ ही नेताजी के परिवार के 22 सदस्य मौजूद दिखाई दे रहे हैं। नेताजी की 1985 में हुई मौत के बाद 4 फरवरी 1986 को उनकी भतीजी ललिता बोस (नेताजी के भाई सुरेश बोस की पुत्री) अयोध्या के राम भवन में आईं थीं तो उन्होंने फोटो में दिख रहे लोगों की पहचान भी की थी।

जानकारी के अनुसार फोटो फ्रेम किए गए हैं। फोटो में (बाएं से दाएं) नेताजी के भाई सुधीर चन्द्र बोस, सतीश चन्द्र बोस, शरत चन्द्र बोस, सुरेश चन्द्र बोस और सुनील चन्द्र बोस खड़े दिखाई दे रहे हैं तो बीच की लाइन में उनके पिता जानकी नाथ और मां प्रभावती बोस अपनी तीन बेटियों के साथ है।

सबसे नीचे जानकी नाथ के नाती-पोते हैं। शिफ्टिंग टीम के सदस्य शक्ति सिंह ने बताया कि मंगलवार को 158 सामानों की जांच की गई, जबकि करीब 500 सामानों की जांच होनी है। सामान से गुमनामी बाबा से लगातार पत्र व्यवहार करने वाले आईएनए के खुफिया इकाई के वरिष्ठ अधिकारी पवित्र मोहन राय, सुनील कांत गुप्त, तृप्ति मुकुल के अनेक पत्र व करीब 35 टेलिग्राम भी निकले हैं।

कई पत्रों का हिंदी में भी अनुवाद मिला है। उधर, राम कथा संग्रहालय, अयोध्या के डिप्टी डायरेक्टर योगेश कुमार यादव कहते हैं कि गुमनामी बाबा के महत्वपूर्ण सामानों को ही प्रदर्शित किया जाएगा। बाकी का सामान ट्रेजरी के डबल लॉक में ही सुरक्षित रहेगा। इस आशय का पत्र जिलाधिकारी को भेजा गया है।