सबसे नीचे जानकी नाथ के नाती-पोते हैं। शिफ्टिंग टीम के सदस्य शक्ति सिंह ने बताया कि मंगलवार को 158 सामानों की जांच की गई, जबकि करीब 500 सामानों की जांच होनी है। सामान से गुमनामी बाबा से लगातार पत्र व्यवहार करने वाले आईएनए के खुफिया इकाई के वरिष्ठ अधिकारी पवित्र मोहन राय, सुनील कांत गुप्त, तृप्ति मुकुल के अनेक पत्र व करीब 35 टेलिग्राम भी निकले हैं।