देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पहली बार आम आदमी की तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस दिल्ली मेट्रो का सफर किया। उन्होंने अपनी इस मेट्रो यात्रा की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दी।
पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके मेट्रो सफर की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने मेट्रो राइड को बहुत एंजॉय किया। उन्होंने अपनी इस आनंदमय सफर के लिए दिल्ली मेट्रो और श्रीधरन का धन्यवाद दिया। मोदी ने धौलाकुआ से द्वारका तक मेट्रो में सफर किया।
पीएम मोदी के साथ मेट्रो सफर में उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी मौजूद थे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के संबंध में जानकारी नहीं थी।
[[twt]]