29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉर्डर इलाके में खुलेआम हो रही है खाद की तस्करी

नेपाल सीमा से सटे रेहरा गांव में तस्करों ने बनाया खाद का अवैध गोदाम, जानकारी के बाद भी पुलिस और एसएसबी नहीं कर रही है कार्रवाई 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jun 27, 2016

smuggling

smuggling

महाराजगंज. परसामलिक थाना क्षेत्र के जिगिना और जमुहानी ग्राम सभा मे स्थित उर्वरक की लाइन्सेसी दुकानदारो के कार्य प्रणाली से ग्रामीण काफी आक्रोशित है । कुछ दुकानदार खुले आम किसानो के सामने यूरिया डीएपी और जैविक खाद को पीकप पर लदवा कर बिना किसी रोक टोक के रेहरा नोमेन्स लैण्ड से सटे स्थित अवैध गोदामो मे डम्फ कर साइकिल कैरियरों से नेपाल भेज रहे है । घटना की जानकारी होने के बावजूद एसएसबी और पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है।

सीमावर्ती क्षेत्र के खास कर भारतीय सीमा के किशान खरीफ की बुआई के लिए परेशान हैं, खाद के लिये मारा मारी मची हुई है। वहीं प्रतिदिन दो से तीन ट्रक खाद जिगिना और जमुहानी मे उतरता है और देर शाम तक खाद बार्डर पर चला जाता है । क्षेत्र के बड़े किसानों के नाम की आड़ मे खाद को सबके सामने पिकअप पर लादकर बार्डर की रेहरा गांव में स्थित अवैध गोदामों मे जमा किया जाता है और वहीं से साइकिल कैरियरो की फौज द्वारा पगडंडी रास्ते से देर शाम तक खाद नेपाली सीमा मे पहुंचाया जाता है।

एेसा नहीं कि पुलिस और एसएसबी को इस तस्करी की जानकारी नही है सब कुछ जानते हुए भी दोनों विभाग चुप्पी साधे हुए है। भारतीय सीमा के किसान खाद के लिए परेशान है और नेपाल मे खाद प्रयाप्त मात्रा में मौजूद है । और महंगे दामों पर भैरहवा में खुले बाजार बिक रहा है ।

ये भी पढ़ें

image