6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तंगी में जी रहीं नृत्यांगना के लिए आगे आर्इं सुषमा स्वराज, दिया मदद का आश्वासन

कथक, भरतनाट्यम और कथकली के लिए प्रसिद्ध रहीं 81 साल की मशहूर नृत्यांगना तारा बालगोपाल की जिंदगी तंगी में गुजर रही है। एक व्यक्ति ने एक वेबसाइट में छपी खबर को ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज से तारा के लिए मदद की मांगी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
देश में बहुत सी हस्तियां हैं जिनके जीवन के अंतिम साल गुमनामी और गरीबी में गुजरे। ऐसा ही एक नाम 81 साल की मशहूर नृत्यांगना तारा बालगोपाल का भी है। कथक, भरतनाट्यम और कथकली के लिए प्रसिद्ध रहीं की जिंदगी तंगी में गुजर रही है।




एक व्यक्ति ने एक वेबसाइट में छपी खबर को ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज से तारा के लिए मदद की मांगी थी। सचिन ने लिखा, 'मैम, मुझे नहीं पता कि इससे आपको कितना फर्क पड़ेगा, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि तारा गोपाल को आपकी मदद और सहयोग की जरूरत है।'

सोशल मीडिया के जरिए लोगाें की मददगार बनीं सुषमा स्वराज, दुनिया में हो रही है जमकर तारीफ


इस पर सुषमा ने री-ट्वीट किया मैं तारा बालगोपाल से जल्द से जल्द संपर्क करूंगी और उनकी मदद करूंगी। सुषमा ने इस मुद्दे को जानकारी में लाने के लिए सचिन को शुक्रिया कहा।

जब ट्विटर पर सुषमा स्वराज से पूछा सवाल- क्या आप असली हैं? मिला यह जवाब


गौरतलब है कि तारा बालगोपाल दिल्ली में बदहाल जीवन जी रहीं हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में रीडर के पद पर कार्यरत रहीं तारा बालगोपाल को विश्वविद्यालय ने सेवानिवृत्ति के बाद बकाया भुगतान भी नहीं किया है। उन्होंने 1960 में संसद में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया था, वहीं 1962 में उनके नाम से एक रुपए का डाक टिकट जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें

image