9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar Lok Sabha Poll 2024: लोकतंत्र को मजबूत बनाने आज जरूर करें वोट, PM मोदी व जेपी नड्डा ने ट्वीट कर की अपील

Chhattisgarh elections 2024: नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।

2 min read
Google source verification

Bastar Lok Sabha Elections 2024: नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी-अपनी भागीदारी निभाकर भारी संख्या में वोट की अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट

जेपी नड्डा का ट्वीट

बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र है इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इस चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: नई सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह, दूसरे राज्य गए लोगों को कॉल पर बोले – 26 के मतदान हे, तैं 24 तारीख के गाड़ी म बइठ जाबे…

8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र

बस्तर लोकसभा के लिए 8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा जिले में हैं। यहां 273 केंद्र है वहीं सबसे कम 212 मतदान केंद्र बस्तर विधानसभा में हैं। इसके अलावा नारायणपुर में 265, जगदलपुर में 247, कोण्डागांव में 242, चित्रकोट में 240, बीजापुर में 245 और कोंटा में 233 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 234 केंद्रों की शिटिंग भी की गई है।

कुल वोटरों की संख्या

लोकसभा निर्वाचन 2019 में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचकों की कुल संख्या 13,77,935 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात बढ़कर 14,72,207 हो गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 94,272 (6.84 प्रतिशत) की वृध्दि हुई है। मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-

कुल मतदाता- 14,72,207पुरूष मतदाता – 7,00,476
महिला मतदाता – 7,71,679

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: इन्हें बम का डर न नक्सलियों की बंदूक का, ये 20 किमी चलकर डालेंगे वोट