
लीबिया: सरकारी कार्यालय के पास आईएस का आत्मघाती हमला, 3 पुलिसकर्मी मारे गए
त्रिपोली। दक्षिणी लीबिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए दो आत्मघाती हमलों में लीबिया के तीन पुलिसकर्मी मारे गए और एक जवान घायल हो गया। संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद बराक ने कहा, "साभा शहर के पास स्थित घादवा की पुलिस चौकी के पास एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित खुद को उड़ा लिया किया।" बराक के अनुसार, दूसरे आत्मघाती हमलावर ने खुद को पुलिस चौकी के अंदर उड़ा लिया।
तीन पुलिसकर्मियों की मौत
संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद बराक ने कहा है कि घात लगाकर किए गए आत्मघाती हमले में तीन जवान मारे गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन ने पुष्टि करते हुए कहा है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अक्टूबर में अल-फोकहा हमले के दौरान बंधक बनाए गए छह लोगों की हत्या कर दी है।संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन ने इस हमले को 'विशेष रूप से घृणित' करार दिया। मिशन ने अपने बयान में कहा, "अल-फोकहा शहर में 28 अक्टूबर को आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के हमले में तीन पुलिस वालों की मौत बेहद दुखद है।" पहले भी मिशन ने कहा था कि बंधक बनाए गए छह लोगों की हत्या विशेष रूप से घृणित है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रयसों से लीबिया से 135 प्रवासियों को सुरक्षित निकाला लिया गया है।लीबिया की राजधानी त्रिपोली में लगातार बिगड़ रही सुरक्षा स्थितियों के बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने लीबिया से 135 प्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इन दिनों लीबिया में आईएस के हमलों में तेजी देखने को मिली है।कुछ दिन पहले भी आईएस के आतंकियों ने लीबिया के गृह मंत्रालय के बाहर हमला किया था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर
Updated on:
03 Jan 2019 11:16 am
Published on:
03 Jan 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allअफ्रीका
विदेश
ट्रेंडिंग
